इंदौर। शहर (City) के आसमान पर छाए बादल (Cloud) कल पूरब (East) पर मेहरबान रहे। शाम के समय यहां करीब डेढ़ इंच बारिश (one and a half inches of rain) रिकार्ड की गई। मध्य में यह आंकड़ा एक इंच के आगे निकला, जबकि पश्चिम क्षेत्र (west zone) सबसे पीछे रहा और यहां आधा इंच बारिश (half an inch of rain) भी देखने को नहीं मिली। मध्य और पूर्वी शहर में तेज बारिश के कारण सडक़ें लबालब हो गईं और वाहन चालकों को भारी परेशानी भी झेलना पड़ी। कई सडक़ों पर लंबा जाम भी लगा।
कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह के बीच कुल 1.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर 1.1 इंच बारिश रिकार्ड हुई। दूसरी ओर विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर इस अवधि में सिर्फ 0.4 इंच बारिश ही दर्ज हुई है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई।
दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.4 डिग्री कम रहा। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 26 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
बारिश का दौर लगातार रहेगा जारी …
भोपाल मौसम केंद्र की पूर्वानुमान प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि इंदौर में आज और कल तेज बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक्टिव एक सिस्टम के साथ ही एक द्रोणिका उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। वहीं अरब सागर की ओर से काफी नमी भी मिल रही है। इसके चलते उम्मीद है कि आज और कल इंदौर में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद भी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved