इंदौर। मौसम (weather) का मिजाज इस बार आगे-पीछे चल रहा है। पिछले एक सप्ताह से बारिश (rain) तो हो रही है, लेकिन फुहारों से ही काम चल रहा है। सावन (sawan) की शुरुआत में ही इंद्रदेव (indradev) मेहरबान हुए और रातभर में डेढ़ इंच पानी बरस गया। आगे भी दो-तीन दिन मौसम इसी तरह बने रहने का अनुमान बना हुआ है। वहीं मौसम (Weather) के शौकीनों के लिए यह नजारा आकर्षक हो गया है। शहर के आसपास बने पिकनिक स्पॉट और फॉल्स पर झरने बहने का सुहाना अनुभव भी देखा जा रहा है।
जुलाई की शुरुआती तीन सप्ताह बारिश के इंतजार में बीत गए थे। हवाओं की गति ज्यादा होने से बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह से हल्की बारिश का दौर मालवा-निमाड़ में शुरु हुआ था। लोगों की झड़ी वाली बारिश का इंतजार सावन की शुरुआत में ही खत्म होता नजर आ रहा है। कल शाम से शुरू हुई बारिश ने सुबह तक करीब डेढ़ इंच पानी बरस गया है। अब तक इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में 16 इंच से ज्यादा तो पश्चिमी क्षेत्र में 9 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं इस बारिश का सर्वाधिक लाभ किसानों को फसलों पर पड़ता दिख रहा है। एक सप्ताह पहले मुरझाई फसलों में नया जोश बारिश के पानी ने जगा दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दो दिनों तक मानसून की सक्रियता इसी प्रकार बनी रहेगी और बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश के भी आसार बने हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved