img-fluid

इंदौर में लाखो की अंग्रेजी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

  • March 27, 2025

    इंदौर। इंदौर पुलिस (indore police) को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लाख रूपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपी इंदौर गुरजात में अवैध रूप से शराब सप्लाई करता था।

    दरअसल इंदौर की चन्दन नगर थाना पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक नील रंग की आईसर वाहन जिस पर पीले रंग कि तिरपाल लगी है जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 13 GB 0994 लिखा है उस आईसर वाहन में ट्रासपोर्ट माल के साथ बोरियो में अवैध शराब भरकर आईसर को कश्यप पेट्रोल पंप कि पार्किंग में खड़ा  किया है जो गुजरात शराब लेकर जाने कि तैयारी में है।


    मुखबिर की सूचना पर चन्दन नगर पुलिस टीम द्वारा आईशर वाहन क्रमांक MP 13 GB 0994 के चालक संदेही साजिद मंसूरी, ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी आनाकानी करते हुए बाहन मे क्रोकरी आईटम व वेल्डिंग काईल व वायर होना बताया जिससे माल की बिल्टी के संबंध में दस्तावेज मांगे  जिसके  वाहन में अवैध शराब का संदेह होने से वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे  03 बड़े बाक्स व 200 पैकेट में बेल्डिंग काईल व वायर तथा 04 कार्टून तथा 08 बोरी में क्रोकरी आईटम के स्थान पर अंग्रेजी शराब कि छोटी बडी बाटल भरी होना पाई गई।

    ड्राईवर साजिद मंसूरी से उस  शराब परिवहन करने के संबंध में लाईसेन्स परमिट का तो वो कोई वैध लाईसेन्स नहीं बता पाया ।पुलिस ने  आरोपी साजिद मंसूरी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की  वही आईसर के अंदर रखीं शराब की बोतलो की गिनती की तो उसमे  मेजिक मुमेंट ग्रीन एप्पल का 90 एमएल के 732 बङ्गा, मेजिक मुमेंट ओरेंज का 90 एमएल के 192 बच्चा, मेजिक मुमेंट ग्रीन एप्पल का 180 एमएल के के मिले जिसकी कीमत पांच लाख रूपए बताई जा रही हे फिलहाल पुलिस साजिद से पूछताछ कर रही हे इंदौर में शराब कहा से लाया था और गुजरात में किसे सप्लाय करने जा रहा था।

    Share:

    भाजपा विधायक यतनाल को अपनी बेबाकी का खामियाजा भुगतना पड़ा - कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे

    Thu Mar 27 , 2025
    बेंगलुरु । कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे (Congress leader Priyank Khadge) ने कहा कि भाजपा विधायक यतनाल (BJP MLA Yatnal) को अपनी बेबाकी का (For his Outspokenness) खामियाजा भुगतना पड़ा (Had to pay the Price) । कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे ने गुरुवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved