img-fluid

बिहार के बेगूसराय में एक अधेड़ व्यक्ति और लड़की को निर्वस्त्र कर पीटने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

July 22, 2023


बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय में (In Bihar’s Begusarai) एक अधेड़ व्यक्ति और लड़की (A Middle-aged Man and A Girl) को निर्वस्त्र कर पीटने के आरोप में (For Stripping and Thrashing) पुलिस (Police) ने एक आरोपी (One Accused) को गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । उधर भाजपा ने नीतीश कुमार पर इस मामले को लेकर निशाना साधा है।


पुलिस के मुताबिक, तेघड़ा क्षेत्र में अधेड़ और लड़की को निर्वस्त्र करने का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो का पुलिस को संज्ञान आने के बाद इसकी जांच की गई, तो यह वीडियो तेघड़ा थाना के पकठौल गांव का पाया गया। किशन देव चौरसिया कीर्तन भजन करने का काम करता है और गांव में हारमोनियम भी सिखाता है। पुलिस के मुताबिक, बीते 20 जुलाई की रात भी लड़की घर से हारमोनियम सीखने की बात कहकर किशन देव के घर पहुंची। इसके बाद ग्रामीण चौरसिया के घर घुसे और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पाया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर कपड़े फाड़ डाले और जमकर पिटाई की। कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल साइट पर वायरल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताता कि तेघड़ा थाना क्षेत्र से वायरल वीडियों की जांच के बाद मुख्य अभियुक्त किशनदेव चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य 3 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघड़ा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है तथा धारा-164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा।

उधर, भाजपा के बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बेगूसराय के तेघड़ा थानांतर्गत पकठौल गांव में लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा गया, अब इतनी घिनौनी घटना की जिम्मेदारी लेने के नाम पर नीतीश कुमार समेत विपक्ष के तमाम लोग शुतुरमुर्ग की तरह जमीन में मुंह गड़ा देंगे। न्याय की उम्मीद किससे करें, जब बिहार में कुर्सी की खातिर कानून-व्यवस्था की बलि चढ़ा दी गयी है।

Share:

भारत के पास इतिहास दोहराने का मौका, 2013 में सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को चटाई थी धूल

Sat Jul 22 , 2023
नई दिल्ली: भारत की ए टीम श्रीलंका में खेले जा रहे एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 51 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया था। उधर पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री ली थी। अब 23 जुलाई रविवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved