• img-fluid

    ‘एक बार जो कमिटमेंट कर दी तो खुद की भी नहीं सुनता’ : CM एकनाथ शिंदे

  • July 05, 2022

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उठापटक और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे अपने गृहनगर ठाणे (Thane) पहुंचे। सोमवार रात ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने उन्हें राज्य के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।

    उन्होंने कहा, मैनें जो जोखिम उठाया उसे लोगों ने सराहा है। मैं पूरे राज्य का दौरा करने जा रहा हूं और हर निर्वाचन क्षेत्र में परियोजनाओं का आंवटन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं अतिशयोक्ति (Hyperbola) नहीं करता। काम करने के बाद बोलता हूं। आगे कहा कि राज्य में बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा, अगर मैं एक बार कोई वादा करता हूं, तो मैं खुद की भी नहीं सुनता, जब तक कि वह पूरा न हो जाए।



    मैं हिंदुत्व के लिए काम कर रहा
    शिंदे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र की ओर से महाराष्ट्र को पूर्ण सहयोग मिलेगा। मैं हिंदुत्व के लिए काम कर रहा हूं। शिवसेना से बगावत के सवाल पर शिंदे ने कहा, हमने विद्रोह नहीं किया था। बल्कि, अन्याय के खिलाफ खड़े हुए थे। बालासाहेब ठाकरे ने हमें अन्याय के खिलाफ उठने के लिए कहा था, यह उनकी शिक्षा थी। शिंदे ने कहा कि उनका कद कितना भी बड़ा हो जाए, उनमें शिवसैनिक हमेशा बना रहेगा।

    मेरे अंदर हमेशा रहेगा शिवसैनिक
    सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा, हम 15 दिनों के लिए बाहर थे। जितना आप सब मुझसे मिलना चाहते थे, मैं भी शिवसैनिकों से मिलना चाहता था। उन्होंने कहा, मैं आप सब में से ही एक हूं। मेरा कद जिनता बड़ा हो जाए, हमेशा एक शिवसैनिक मुझमे रहेगा। उन्होंने कहा, हमें अपने मिशन को सफल बनाना है और हिंदुत्व का सम्मान करना है, जिसका अर्थ है हर धर्म का सम्मान करना।

    नागपुर में फडणवीस का हुआ जोरदार स्वागत
    डिप्टी सीएम बनने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पहली बार नागपुर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, नागपुर के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार दिया और और पांच बार चुना है। आज मैं डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार यहां आया हूं। मैं यहां की जनता के प्रति प्यार और स्नेह के लिए अभार व्यक्त करता हूं।

    Share:

    वोटिंग कल, आज घर-घर जाकर मांग रहे वोट

    Tue Jul 5 , 2022
    कलेक्टर ने कहा-कोई भी मतदान से वंचित न रह जाए विदिशा। शहर में बीते दस दिनों से चल रहा चुनावी शोरगुल सोमवार की शाम को थम गया।इसके पहले दिन के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में तथा विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved