img-fluid

कभी वहां गंदा नाला था, अब खूबसूरत आईलैंड

December 31, 2022

  • रिटर्निंग वॉल बनाकर पूरे हिस्से को ढंका और आसपास बनाया ग्रीन बेल्ट

इन्दौर। बापट से बीसीसी के बीच सौंदर्यीकरण के दौरान निगम को सडक़ किनारे वर्षों पुराना नाला दिखा, जिसको लेकर अधिकारी तनाव में थे कि इसका क्या किया जाए। बाद में इंजीनियरों ने दिमाग लगाया और नाले के आसपास रिटर्निंग वॉल बनाई गई। अब वहां रिटर्निंग वॉल के आसपास एक खूबसूरत आईलैंड नजर आने लगा है, जिसके अलग-अलग हिस्सों में देशी-विदेशी प्रजाति के पौधे लगे हैं।

प्रवासी सम्मेलन के लिए खास तैयारियां शुरुआती दौर से ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर बापट चौराहा, न्याय नगर, बीआरटीएस जाने वाले मार्ग से लेकर कई अन्य हिस्सों में शुरू की गई थी। जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने वहां दौरा किया था तो बापट और न्याय नगर के हिस्से में सडक़ पर वर्षों पुराना नाला था, जो बेहद खराब हालत में था। इसके चलते वहां स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए थे। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक पहले नाले की कई टीमें लगाकर सफाई कराई गई थीं और उसके बाद वहां करीब 200 फीट के हिस्से में रिटर्निंग वॉल बनाई गई। उसके आसपास खूबसूरत पेंटिंग करने के बाद नाले के छोर पर खाली जमीन के हिस्से में खूबसूरत आईलैंड बनाया गया। इसके आसपास के हिस्सों में पौधे लगाने के साथ-साथ मिट्टी के छोटे-छोटे टीले बनाए गए हैं, जो बेहद आकर्षक लग रहे हैं और साथ ही कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं।

]


फुटपाथों पर लकड़ी की आकर्षक बेंच लगी
बापट, न्याय नगर, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, बीआरटीएस और आसपास के अन्य हिस्सों में निगम द्वारा संवारे गए फुटपाथों के आसपास रंगरोगन और सौंदर्यीकरण करने के कार्य पूरे करने के बाद अब वहां लकड़ी की आकर्षक बेंचे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। पूरे मार्ग पर जगह-जगह 40 से ज्यादा आकर्षक बेंचे लगाई जा रही हैं।

एयरपोर्ट पर बना सेल्फी पाइंट
नगर निगम द्वारा पूर्व में एयरपोर्ट मेनगेट के पास सेल्फी पाइंट बनाया गया था। इसके बाद दूसरा सेल्फी पाइंट एरोड्रम थाने के आगे के हिस्से में सडक़ किनारे बनाया गया है। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक पिछले 15 दिनों से सेल्फी पाइंट का काम चल रहा था और कल ही इसे पूरा किया गया है। अब वहां मार्बल का बना आकर्षक ईगल भी लगाया जाएगा।

अतिथियों के लिए लगे स्वागत द्वार
बापट चौराहे से लेकर कई अन्य चौराहों व मार्गों पर निगम द्वारा अपने स्तर पर तैयार कराए गए छोटे स्वागत द्वार रोटरी के आसपास के हिस्सों में लगाना शुरू किए गए हैं। करीब 50 से ज्यादा ऐसे स्वागत द्वार पूरे क्षेत्र में लगाने का काम चल रहा है।

Share:

ओडिशा में रहस्यमयी मौतें बनीं सिरदर्द, एक और रूसी नागरिक लापता होने से हड़कंप

Sat Dec 31 , 2022
भुवनेश्वर। ओडिशा में पुतिन विरोधी एक रूसी सांसद समेत दो रशियन की रहस्यमयी मौतों के बाद अब एक और रूसी लापता हो गया है। इसे लेकर राज्य में हड़कंप मच गया है। यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर इन घटनाओं की वजह क्या है? इन्हें कौन अंजाम दे रहा है? और क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved