• img-fluid

    एक बार फिर कानूनी अड़चन में उलझा MPPSC 2019 का परीक्षा परिणाम, जानिए क्‍या है पूरा मामला

  • February 05, 2022

    जबलपुर. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के साल 2019 का परीक्षा परिणाम(Test result) एक बार फिर कानूनी अड़चन में उलझ गया है. जिन असंवैधानिक नियमों को सरकार वापस ले चुकी थी. अब उसी के तहत उसने परिणाम जारी कर दिए हैं.

    सरकार ने असंवैधानिक नियमों (unconstitutional rules) को वापस लेने के बावजूद उन्हीं नियमों के तहत परीक्षा परिणामों की सूची जारी कर दी. इसलिए अभ्यार्थियों ने सरकार (Government) के इस फैसले को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार (State government) और पीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

    जिस पर ऐतराज, उसी पर अमल
    अभ्यार्थियों ने हाईकोर्ट (High Court) में दायर याचिका में कहा है कि सरकार ने जिन असंवैधानिक नियमों को वापस लेने की बात हाईकोर्ट के सामने कही थी. उन्हीं नियमों के तहत परिणाम जारी कर दिए हैं. यह नियम पूरी तरह से असंवैधानिक है क्योंकि इस नियम के तहत अनारक्षित वर्ग की मेरिट सूची में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शामिल ना करने का प्रावधान है. इस नियम को सरकार ने भी असंवैधानिक पाया था. लेकिन इसके बावजूद इन्हीं नियमों के तहत परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर 2021 को जारी कर दिए हैं.



    ये है मसला
    अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और पीएसी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का आदेश दिया है. सरकार ने अपने विवादित नियमों को रिपील करने 20 दिसंबर 2021 को हाईकोर्ट के समक्ष जवाब प्रस्तुत किया था. इसके बावजूद 31 दिसंबर 2021 को एमपीपीएससी परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए. इसमें रिपील किए हुए नियम को लागू कर दिया. इस विवादित कानून को चुनौती देने वाली 45 याचिकाएं पहले से ही हाई कोर्ट में लंबित हैं. उनमें MP-PSC 2019 की प्रारंभिक परीक्षा के घोषित परिणामों को चुनौती दी गई है.

    Share:

    फिल्मों में फ्लॉप करियर के बावजूद पिता-पत्नी से 10 कदम आगे हैं Abhishek Bachchan, बिजनेस से कमाते हैं खूब पैसा

    Sat Feb 5 , 2022
    डेस्क। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 46वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि अपने करियर में अभिषेक बच्चन ने कई हिट फिल्में भी दी हैं लेकिन उनकी पहचान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved