img-fluid

एक बार फिर बदली आमिर और करीना की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट

February 15, 2022

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है। फिल्म अब 14 अप्रैल को नहीं बल्कि इसके 4 महीने बाद 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इसकी जानकारी आमिर खान के प्रोडक्शन (Aamir Khan Productions) ने बयान जारी कर दिया है।

आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से ऑफिशियल बयान (official statement) में लिखा गया कि, “यह ऐलान किया जाता है कि, फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ योजना के मुताबिक 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम फिल्म को समय से पूरा नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म अब 11 अगस्त 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों (cinemas) में रिलीज होगी।


बता दे की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा ‘आदिपुरुष’ फिल्म (Adipurush movie) की रिलीज डेट (release date) भी आगे बढ़ गई है। ऑफिशियल बयान में आगे बताया गया की ‘हम मिस्टर भूषण कुमार (we mr bhushan kumar), टी सीरीज के ओम राउत और ‘आदिपुरुष’ की पूरी टीम को तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं। इतनी सपोर्ट करने के लिए आपकी शुक्रिया और मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए भी धन्यवाद। खास तौर पर प्रभास, कीर्ति सेनन और सैफ अली खान (Kirti Sanon and Saif Ali Khan)। आप सभी की वजह से लाल सिंह चड्ढा अब 11 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी।

फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों की बात करें, तो फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर खान के अलावा मोना सिंह (Mona Singh) और साउथ अभिनेता नागा चैतन्य (south actor naga chaitanya) भी नज़र आएंगे। इसे आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म के लिए आमिर खान ने काफी मेहनत की है।

Share:

इस्तीफा देने के बाद अश्वनी कुमार ने कहा- आने वाले वक्त में पार्टी का भविष्य अंधकारमय

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने के बाद कुमार ने एक टीवी चैनल से बातचीत में अपने भविष्य के बारे में बात की और कहा कि उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved