नई दिल्ली: वैसे तो भारत (India) देश का नाम पहले से ही बहुत चर्चित है, वही हेल्थ सेक्टर (health sector) ने भी भारत ने विगत बर्षो में विश्व पटल (world table) पर अपनी अलग पहचान कायम की हे. एक बार फिर हिंदुस्तान के डाक्टरों (doctors of india) ने 22 घंटे बाद एक शख्स के कटे हुए अंगूठे (severed thumb) को फिर से जोड़कर असंभव कार्य को संभव कर दिखाया. दरअसल दुबई (Dubai) में काम करने वाले संदीप कुमार (Sandeep Kumar) अपना कटा हुआ अंगूठा लेकर दुबई से नई दिल्ली (New Delhi) आए और इस दौरान उनका 300 ml खून बह चुका था. दुबई में इलाज के लगभग 24 लाख का खर्चा बता रहे थे, लेकिन दिल्ली में उनका इलाज 3 लाख 65 हजार में हो गया।
यह था मामला
राजस्थान (Rajasthan) के निवासी संदीप कुमार अच्छी नौकरी के लिए दुबई गए थे. वहां पर वो कारपेंटर का कार्य करने लगे. काम करते वक़्त अचानक उनका अंगूठा हाथ से अलग हो गया. साथियों ने फ़ौरन ही संदीप को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों ने सलाह दी कि अंगूठे को जोड़ने के लिए 4 घंटे के भीतर ऑपरेशन करना होगा और इसमें लगभग 24 लाख का खर्चा आएगा. इतना महंगा उपचार संदीप के लिए नामुमकिन था. इसके बाद संदीप के परिवार वालों ने भारत में ऑपरेशन कराने का फैसला लिया।
18 घंटे की यात्रा के बाद वह दिल्ली के आकाश हॉस्पिटल (Akash Hospital) पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों की एक टीम उनके उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार थी. आकाश के हॉस्पिटल पहुंचे ही उन्हें अंदर शिफ्ट किया गया और 6 घंटे के परिश्रम से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। डॉक्टर आशीष चौधरी ने बताया कि अंगूठा हमारी हथेली का सबसे अहम हिस्सा होता है. 45 फीसदी इसका उपयोग होता है, उन्होंने बताया कि खून बह जाने की वजह से और मरीज के देरी से पहुंचने के कारण यह सर्जरी बेहद जटिल थी. ऐसे मामले बहुत ही कम होते हैं. भारत में इस सर्जरी का खर्च 3 लाख 65 हजार रुपये आया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved