मुंबई (Mumbai) सफल एक्ट्रेस और फिल्ममेकर के तौर पर पहचानी जाने वाली पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ (‘Bigg Boss OTT-2’) में नजर आई थीं। अब पूजा (Pooja Bhatt) ने एक मैगजीन के कराये गए फोटो शूट विवाद पर इंटरव्यू में इस फोटोशूट पर टिप्पणी की है।
दरअसल, पूजा ने एक मैगजीन के लिए पिता महेश भट्ट के साथ फोटोशूट कराया था, जिसमें दोनों ने लिप किस किया था। बाप-बेटी का ये पोज काफी चर्चा में रहा था। एक इंटरव्यू में बात करते हुए पूजा ने कहा, “दुर्भाग्य से उन पलों को कई लोगों ने गलत तरीके से पेश किया। शाहरुख खान ने भी मुझसे यही कहा था। यह एक मासूम क्षण था, जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की गई। मैं यहां इसका बचाव नहीं कर रही हूं। अगर कोई बाप-बेटी के रिश्ते पर ऐसे सवाल उठा रहा है, तो वो बुरा सोच सकते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved