नई दिल्ली। अब वो दिन दूर नहीं रहा जब देश-दुनिया से पर्यटक कश्मीर (Kashmir) की वादियों का नजारा रेल मार्ग से भी देखेंगे, क्योकि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में अंजी खाद पर 191 मीटर लम्बे खंभे का निर्माण कार्य पूरा कर रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च शेप चिनाब पुल (Arch Shape Chenab Bridge) के बाद केवल स्टेड पुल (stead bridge) का निर्माण कर एक नया इतिहास बना दिया। इस पुल का सेंट्रल तटबंध 94.25 मीटर है जिन्हें 96 केबलेस (cables) का सपोर्ट मिलेगा, जो किसी भी तेज तूफान या भूकंप को झेलने की छमता रखता है।
21,653 करोड़ रुपये की लागत वाली उधमपुर (Udhampur), श्रीनगर (Srinagar), बारामुला राष्ट्रीय रेल परियोजना पर कटरा और बनिहाल के बीच के 111 किलोमीटर सेक्शन पर काम चल रहा है। इस पुल के खंभे का पूरा काम 31 दिसंबर को कर लिया गया था। अब उस पर केबल लगाने का काम बाकी है, जिसे इसी साल 2022 में पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी कटरा (Mata Vaishno Devi Katra) और रियासी को आपस मे जोड़ने वाले इंजीनियरिंग के इस नायाब नमूने केबल स्टेड पुल की लंबाई 473.25 मीटर है जबकि इसके पुल (Viaduct) की लंबाई 120 मीटर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved