img-fluid

एक बार फिर तेजी के मूड में सोना, चांदी की कीमत में दिखी नरमी

July 08, 2021

 

नई दिल्ली । डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से बुधवार को सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी (gold and silver) मिलेजुले रूप से बंद हुए थे. बीते सत्र में 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में कमजोरी को देखते हुए सोने में मजबूती दर्ज की गई है. बुधवार को अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड गिरकर 1.31 फीसदी के स्तर तक पहुंच गया था, जिसकी वजह से सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया. हालांकि डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती ने सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी पर लगाम लगा दिया. आज के कारोबार में सोने-चांदी में क्या रणनीति बनाना चाहिए, इसको लेकर देश के दिग्गज जानकारों की राय जानने की कोशिश करते हैं. 

सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,650 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 48,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 69,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 69,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 70,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 69,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 70,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.


कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,900 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 69,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 69,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 69,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के सत्र में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव रहने की आशंका है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में सपोर्ट लेवल 47,700-47,550 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 48,100-48,330 रुपये है. चांदी में 68,800-68,500 रुपये का सपोर्ट और 69,900-70,300 रुपये का रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,800 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,580 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 69,000 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 70,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

Share:

UK में मिला कोरोनावायरस का नया वेरिएंट, डेल्टा से भी है ज्यादा खतरनाक

Thu Jul 8 , 2021
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (coronavirus) लगातार अपना रूप बदल रहा है और हर बार एक नए वेरिएंट के साथ लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट अब तक डेल्टा (Delta’s most infectious variant of corona so far) ही माना जा रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे लैंब्डा वेरिएंट (Lambda variant) भी अपना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved