img-fluid

एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को

  • April 14, 2025


    मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood superstar Salman Khan) को एक बार फिर (Once again) जान से मारने की धमकी मिली (Received Death Threats) । ताजा मामले में यह धमकी वॉट्सऐप के जरिए वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई। धमकी भरे इस मैसेज में सलमान खान को उनके घर पर मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कही गई है।


    वर्ली पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति ने यह धमकी अज्ञात नंबर से भेजी है, जिसे अब ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा है। सलमान खान के आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
    इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी हैं, खासतौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी धमकियों के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब एक बार फिर आई इस धमकी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

    Share:

    मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली। मलेशिया (Malaysia) के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी (Former Prime Minister Abdullah Ahmad Badawi) का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के एक अस्पताल ने यह जानकारी दी है। अब्दुल्ला को 25 अप्रैल, 2024 को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved