गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता तरुण गोगोई ने दावा किया है कि देश के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई राज्य में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा कि ओर से रंजन गोगोई का नाम मुख्यमंत्री पद की लिस्ट में है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा अयोध्या राम मंदिर केस में आए फैसले से रंजन गोगोई से खुश थी। ऐसे में राज्यसभा जाना स्वीकार करके वह धीरे से राजनीति में प्रवेश कर गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved