• img-fluid

    विश्व संग्रहालय दिवस पर इंदौर में दो जगह प्रदर्शनी, पुरातत्व विभाग रीजन में तीन अन्य जगह भी करेगा आयोजन

  • May 16, 2024

    इंदौर। पुरातत्व विभाग (Archeology Department) 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस (World Museum Day) पर रीजन (region) में चार जगह छायाचित्र प्रदर्शनी (photo exhibition) का आयोजन कर रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ये प्रदर्शनी इंदौर (Indore) के दो स्थानों सहित मंदसौर, उज्जैन और धार में लगाई जाएगी।


    इंदौर में लालबाग के साथ ही ये प्रदर्शनी केंद्रीय संग्रहालय में भी लगाई जाएगी। पर्यटकों को केंद्रीय संग्रहालय में ‘अतीत में वसंत’ पर आधारित चित्र देखने को मिलेंगे, तो लालबाग में ‘होलकर राजवंश के शासकों’ के छायाचित्र की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ये लालबाग के सेंट्रल हॉल में लगाई जाएगी, जो संभवत: अब स्थायी ही होगी। इसके अलावा मंदसौर के यशोवर्धन संग्रहालय में पर्यटक इस दिन ‘मध्यप्रदेश की पुरातत्वीय धरोहरों’ को देख सकेंगे। उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में ‘अद्भुत गणेश प्रतिमाएं’ और धार के जिला पुरातत्व संग्रहालय में भी प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए आयोजित की जा रही है। पुरातत्व विभाग के उपसंचालक प्रकाश परांजपे ने बताया कि इस दिन पूरे प्रदेश में विभाग अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसी के तहत पश्चिमी रीजन के इन स्थानों पर हम प्रदर्शनी लगा रहे हैं। ये एक हफ्ते तक पर्यटकों के लिए लगाई जा रही है। अगर हमें अच्छा प्रतिसाद मिला, तो इन्हें आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

    Share:

    अब तक 8 हजार फ्लैट बिके, दिसम्बर तक 18 हजार और तैयार होंगे

    Thu May 16 , 2024
    अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहीं बिल्डिंगों में लोगों का क्रेज बढ़ा 7 लाख से लेकर 38 लाख रुपए तक के फ्लैट के लिए कई परिवार पहुंच रहे हैं विभिन्न स्थानों पर बनीं मल्टियों में फ्लैट देखने इन्दौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत शहर के करीब एक दर्जन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved