नई दिल्ली। वर्ल्ड एनिमल्स डे (World Animals Day) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा से अपने परिवार में एक नए सदस्य को जोड़ा है। राहुल गांधी ने ‘नूरी’ नाम के एक पालतू कुत्ते को अपने परिवार के नए सदस्य के रूप में जोड़ने का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से उपहार में लिपटे बॉक्स को खोलने का आग्रह करने से पहले कहते हैं, “मां के लिए थोड़ा आश्चर्य।”
राहुल गांधी ने अगस्त में नार्थ गोवा के मापुसा में एक कुत्ते के घर से तीन महीने के जैक रसेल टेरियर पपी को गोद लिया था। हवाई अड्डे से घर जाते समय राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की और यात्रियों से बातचीत की। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला अपनी बहन को राहुल गांधी से मिलवाने के लिए वीडियो कॉल कर रही है।
फिर राहुल अपनी मां सोनिया के घर पहुंचते हैं और उन्हें नूरी से मिलवाते हैं। सोनिया गांधी नूरी को देखकर कहती हैं, “वह बहुत प्यारी है।” वीडियो में नूरी को सोनिया और उसके पालतू कुत्ते ‘लापो’ के साथ खेलते हुए और मोबाइल कवर और कपड़े धोने की टोकरी चबाते हुए दिखाया गया है।
मापुसा में कुत्ते केनेल चलाने वाले शरवानी पित्रे ने पहले द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “वह (राहुल) एक पपी अपने साथ ले गए और दूसरा बाद में उनके पास भेजा जाएगा।” यह पहली बार नहीं है जब राहुल का पालतू कुत्ता सुर्खियों में आया है। 2017 में पालतू कुत्ते ‘पिडी’ पर उनका ट्वीट वायरल हो गया, जिससे उनके और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच विवाद शुरू हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved