• img-fluid

    भारत में किस दिन मनाई जाएगी बकरीद, मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बता दी तारीख

  • June 08, 2024

    नई दिल्ली: देश भर में इस साल ईद उल अजहा का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा. दिल्ली के चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि दिल्ली के आसमान में शुक्रवार शाम बादल छाए रहने की वजह से चांद के दीदार नहीं हो सके, लेकिन देर रात गुजरात, तेलंगाना के हैदराबाद और तमिलनाडु के चेन्नई से इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने ‘ज़ुल हिज्जा’ का चांद दिखने की खबर आई है.

    मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, ‘लिहाज़ा, ईद-उल-अजहा का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा.’ उन्होंने बताया कि ईद उल फित्र के उलट बकरीद का त्योहार चांद दिखने के 10वें दिन मनाया जाता है, इसलिए फौरन ऐलान करने की कोई जरूरत नहीं थी और अलग-अलग जगहों से चांद नज़र आने की तस्दीक (पुष्टि) होने का इंतजार किया गया.


    इस्लामी कैलेंडर में 29 या 30 दिन होते हैं, जो चांद दिखने पर निर्भर करते हैं. ईद उल ज़ुहा या अज़हा या बकरीद, ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाई जाती है. उधर मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया हिंद ने कहा कि 8 जून को इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने “जिल हिज्जा 1445 की पहली तारीख है और ईद उल जुहा 17 जून बरोज सोमवार को होगी.’

    जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े संगठन ने एक बयान में बताया कि गुजरात समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बकरीद का चांद देखा गया है. जामा मस्जिद के पूर्व शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी 17 जून को बकरीद का त्योहार मनाए जाने की घोषणा की.

    Share:

    मोदी की जीत से भर गई राहुल की जेब, 3 दिन में लाखों कमाए

    Sat Jun 8 , 2024
    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने जा रहे हैं। इसके चलते शेयर मार्केट (Share Market) में रोजाना जबरदस्त उछाल (bounce) आ रहा है। पीएम मोदी की जीत से विपक्ष (Opposition) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी जबरदस्त फायदा हो रहा है। स्टॉक मार्केट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved