img-fluid

Astrology: हफ्ते के किस दिन हुआ है आपका जन्‍म? ये भी बताता है पर्सनालिटी के राज; ऐसे करें चेक

December 14, 2021


नई दिल्‍ली: ज्योतिष में राशि के जरिए, अंक शास्‍त्र में मूलांक के जरिए और हस्‍तरेखा में हाथ की रेखाओं से जातक का स्‍वभाव और भूत-भविष्‍य जाना जाता है. वैसे ही जन्‍म के दिन से भी व्‍यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. सप्‍ताह के सातों दिन का संबंध भी किसी न किसी ग्रह, देवी-देवता से है. लिहाजा अलग-अलग दिन में जन्‍मे लोगों की खासियतें भी अलग-अलग होती हैं.

सोमवार (Monday): सोमवार को जन्‍मे लोग बेहद खुशमिजाज, मेहनती, बुद्धिमान और बहादुर होते हैं. चूंकि यह दिन चंद्रमा का होता है, इसलिए इस दिन जन्मे लोगों का मन एकसाथ कई चीजों में लगा रहता है. इसलिए बार-बार उनकी पसंद-नापसंद बदलती रहती हैं. हालांकि इनकी याददाश्‍त बहुत अच्‍छी होती है.

मंगलवार (Tuesday): इस दिन जन्मे लोग स्‍वभाव से गुस्‍सैल, पराक्रमी, ऊर्जावान और अनुशासनप्रिय होते हैं. हालांकि मन के वे साफ और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. ये लोग करियर में खूब तरक्‍की करते हैं और इन्‍हें अपनी तारीफें सुनना बहुत पसंद होता है.

बुधवार (Wednesday): बुधवार को जन्‍मे लोग बेहद बुद्धिमान और प्रतिभावान होते हैं. इनमें बोलने की कमाल की शैली होती है. ये लोग अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं.


गुरुवार (Thursday) : गुरुवार को जन्मे लोग साहसी, समझदार और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. ये खुद को इतनी अच्‍छी तरह से रीप्रजेंट करते हैं कि लोग पहली मुलाकात में ही इन पर दिल हार बैठते हैं. इनमें चुनौतियों से लड़ने की कमाल की क्षमता होती है. भगवान विष्‍णु की कृपा से ये ऐशोआराम की जिंदगी बिताते हैं.

शुक्रवार (Friday): शुक्रवार को जन्मे लोग विनम्र होते हैं और इन पर मां लक्ष्‍मी की भरपूर कृपा रहती है. ये लोग लग्‍जरी लाइफ जीते हैं लेकिन पार्टनर के मामले में मुश्किलें उठाते हैं. ये लोग बार-बार पार्टनर बदलते हैं.

शनिवार (Saturday): शनिवार को जन्मे लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है. ये लोग गुस्‍से के तेज लेकिन जुनूनी होते हैं. लिहाजा जो काम हाथ में लें, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इन लोगों में अपनी मेहनत से किस्‍मत बदलने की ताकत होती है. ये लोग काफी ईमानदार होते हैं.

रविवार (Sunday): रविवार का दिन सूर्य का होता है. इस दिन जन्में लोग तेजस्‍वी, साहसी और बेहद आत्‍मविश्‍वासी होते हैं. ये लोग आजादी पसंद होते हैं और जिंदगी में किसी भी बंधन में रहना पसंद नहीं करते हैं. ये लोग कला के क्षेत्र में रुचि लेते हैं.

Share:

Asus ने भारत में एक साथ लॉन्‍च किये 5 नए लैपटॉप, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने भारत में मंगलवार को 5 नए लैपटॉप लॉन्‍च किये हैं। कंपनी ने अपने कॉन्टेंट क्रिएटर-फोकस लैपटॉप पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए फ्लैगशिप Asus ProArt StudioBook 16 OLED, नए VivoBook मॉडल्स जिनके नाम VivoBook Pro 14 OLED और VivoBook Pro 15 OLED, VivoBook Pro 14X OLED और VivoBook […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved