महिदपुर रोड। बुधवार की रात गौवंश से भरे एक पिकअप वाहन को लोगों ने शंका होने पर रुकवाया। इस दौर परसों रात पिकअप वाहन क्रमांक 3336 को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया। उक्त घटना ग्राम ईसनखेड़ी डेरा नंबर 3 की बताई जा रही है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया हर रात 12 से 3 बजे के बीच बड़ी संख्या में गौवंश तस्कर दूरदराज के गांवों तथा शहरों से अपने वाहनों में गौवंश को भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जाते हंै।
बुधवार की रात में भी उक्त पिकअप वाहन सगवाली-आलोट मार्ग से गुजर रह था, जिसके पीछे कुछ मोटरसायकिल पर सवार लोग लग गए। पीछा कर उक्त वाहन को इसनखेड़ी डेरा नंबर 3 पर रुकवाया। इस दौरान वाहन में सवार लोग उतरकर भाग गए। इस दौरान वाहन रुकवाने वाले लोगों ने वाहन को मवेशियों से खाली कराने के बाद घासलेट डालकर आग लगा दी। महिदपुर रोड के सहायक थाना प्रभारी एम. एस. नागर ने बताया सड़क मार्ग के किनारे एक पिक अप वाहन जली हालत में मिला है लेकिन कोई इस वाहन को जलाने की शिकायत लेकर थाने नहीं आया, ऐसे में अब तक फरियादी और आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। मामले में आग लगाने वालों का पता लगाया जा रहा है। ान वाहन में सवार लोग उतरकर भाग निकले। लोगों ने उसमें से मवेशियों को उतारा और वाहन में आग लगा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved