• img-fluid

    Varun Gandhi के बयान पर कंगना ने दिया जवाब कहा, ‘जा और रो अब’

  • November 12, 2021

    बॉलीबुड की क्‍वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। यही वजह है कि उन्‍हें लोग ‘पंगा गर्ल’ भी कहते हैं। हाल ही में कंगना ने हाल ही में देश आजादी को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला कि कई लोगों को उनकी टिप्पणी बिलकुल पसंद नहीं आई, यहीं कारण हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उन्हें अब जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।
    दरअसल, यूपी से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कंगना रनौत के बयान को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद मंगल पाण्डेय, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत लाखों स्वतंत्रा सेनानियों का अपमान बताया है, तो कंगना ने देर नहीं कि और वरुण गांधी को करारा जवाब दे ही दिया।



    बता दें कि सांसद वरुण गांधी के ट्वीट को देख आगबबूला हुईं कंगना रनौत ने अपनी भड़ास एक बार फिर से सोशल मीडिया पर निकाली। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण गांधी के ट्वीट के साथ अपनी बात रखते हुए कहा- ‘मैंने 1857 के देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम का भी जिक्र किया था, जो नाकामयाब रहा था, जिसके कारण ब्रिटिश का अत्याचार और क्रूरता और बढ़ गई थी. हालांकि लगभग 100 साल बाद हमें गांधी जी के भीख मांगने पर आजादी मिली। जा और रो अब’


    कंगना के इस बयान के बाद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडेय ले लेकर रानी ल्क्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह ?’ कंगना ने वरुण को उनके इस ट्वीट का जवाब दिया है।
    विदित हो कि कंगना रनौत एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंची हुई थीं। इस दौरान बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई और नेताजी सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून नहीं बहाए. उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’

    Share:

    बॉर्डर पर BSF और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 3 को किया ढेर

    Fri Nov 12 , 2021
    कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में शुक्रवार को बीएसएफ और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत तीन की मौत हो गई. घटना कूचबिहार के सिताई इलाके में हुई. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने की वजह से ही ऐसा हुआ. घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved