• img-fluid

    आज ही के दिन रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास, हासिल की थी बड़ी उपलब्धि

  • July 06, 2023

    नई दिल्ली: मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इससे पहले खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) 2019 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. 2019 वर्ल्ड कप में आज ही के दिन यानी 6 जुलाई को रोहित शर्मा ने 5 शतक पूरे किए थे. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप एक संस्करण में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ी बने थे.

    2019 के वर्ल्ड कप में 6 जुलाई को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था. इस मैच में रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से दोनों ही ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी. राहुल ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 14 चौके और 2 छक्कों का सहारा लेते हुए 103 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में के लिए रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था.

    वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिलाफ शतक (122*) जड़ा था. इसके बाद भारतीय ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी (140) खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. वहीं फिर इंग्लैंड के खिलाफ (102), बांग्लादेश के खिलाफ (104) और श्रीलंका के खिलाफ (103) खेले गए मैचों में रोहित ने लगातार तीन शतक लगाए थे.


    रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ी रहे थे. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 81 की औसत से 648 रन जड़े थे. इक दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.33 का रहा था. 9 पारियों में रोहित के बल्ले से 5 शतक निकले थे. इसके बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिायई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर थे. वॉर्नर ने 10 पारियों में 71.89 की औसत से 647 रन जड़े थे.

    वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
    गौरलतब है कि रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम के नियमित कप्तान हैं. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा.

    Share:

    बिल्ली के गायब हो जाने पर बच्चों ने छोड़ दिया था खाना-पीना, पुलिस ने कुछ ही घंटों में वापस दिलाई

    Thu Jul 6 , 2023
    देवास: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) पुलिस ने एक शख्स की चोरी हुई बिल्ली को महज कुछ घंटों के भीतर ढूंढ निकाला और उस शक्स के हवाले कर दिया. इसके बाद से ही लोग इस काम के लिए पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved