रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा। खास बात यह कि रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा काल (Bhadra Kaal) नहीं होगा यानि इस त्योहार पर अशुभ भद्रा का साया नहीं होगा।
रक्षाबंधन पर्व पर इस बार बहनें अपने भाइयों को पूरे दिन राखी बांध सकेंगी। पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा 21 अगस्त 2021 शनिवार को शाम 6.10 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 .01 बजे तक रहेगी। इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त रहेगा।
पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी
रक्षाबंधन पर्व में शुभ मुहूर्त (auspicious time) का विशेष ध्यान रखा जाता है। रक्षाबंधन में राहु काल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन दोनों ही काल को अशुभ माना गया है। इस बार भद्रा काल का साया नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। पंचांग के अनुसार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त 2021 को सुबह 5:34 बजे से सुबह 6:12 बजे तक रहेगा।
शोभन योग में राखी बांधना रहता है अच्छा
इस बार राखी के पर्व पर शोभन योग सुबह 6.15 से 10.35 बजे तक रहेगा। शोभन योग में सवा चार घंटे तक राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों (astrologers), धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved