• img-fluid

    इस दिन भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन, जानें किस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी

  • August 08, 2021

    रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा। खास बात यह कि रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा काल (Bhadra Kaal) नहीं होगा यानि इस त्योहार पर अशुभ भद्रा का साया नहीं होगा।

    रक्षाबंधन पर्व पर इस बार बहनें अपने भाइयों को पूरे दिन राखी बांध सकेंगी। पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा 21 अगस्त 2021 शनिवार को शाम 6.10 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 .01 बजे तक रहेगी। इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त रहेगा।

    पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी
    रक्षाबंधन पर्व में शुभ मुहूर्त (auspicious time) का विशेष ध्यान रखा जाता है। रक्षाबंधन में राहु काल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन दोनों ही काल को अशुभ माना गया है। इस बार भद्रा काल का साया नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। पंचांग के अनुसार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त 2021 को सुबह 5:34 बजे से सुबह 6:12 बजे तक रहेगा।



    तिथि, मुहूर्त और काल
    रक्षाबंधन तिथि- रविवार 22 अगस्त 2021
    पूर्णिमा तिथि -21 अगस्त शाम 3.45 बजे से शुरू,शाम 5.58 बजे समापन।
    शुभ मुहूर्त : सुबह 5.50 बजे से शाम 6.03 बजे तक।
    राखी के लिए दोपहर का समय-1.44 बजे से 04.3 बजे तक ।
    अभिजीत मुहूर्त-दोपहर 12.04 बजे से 12.58 बजे तक।

    शोभन योग में राखी बांधना रहता है अच्छा
    इस बार राखी के पर्व पर शोभन योग सुबह 6.15 से 10.35 बजे तक रहेगा। शोभन योग में सवा चार घंटे तक राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों (astrologers), धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    2 वर्ष यदि School खुले रहते तो 13 करोड़ Uniform में खर्च होते

    Sun Aug 8 , 2021
    कोरोना के पहले हर साल जिले में सरकारी स्कूल में पढऩे वाले 1 लाख 15 हजार बच्चों को शासन की ओर से दी जाती थी 600 रुपए की राशि उज्जैन। कोरोना के चलते पिछले साल और इस साल भी बच्चों के स्कूल बंद हैं। निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में भी माध्यमिक स्कूल तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved