कई घायलों को आईं चोटें, ट्रैफिक विभाग के सिपाहियों ने संभाला मोर्चा
इन्दौर। आज सुबह पलासिया (Palasia) से बड़वानी प्लाजा (Barwani Plaza) के बीच जाने वाले मार्ग पर एक जेसीबी (JCB) से ढुले आइल के कारण वाहन चालकों पर मुसीबत आ गई। सडक़ पर फैले आइल के कारण दोपहिया वाहन (Two-wheelers) चालक गिरकर घायल होते रहे।
नगर निगम (Municipal Corporation) के कई खटारा वाहन अभी भी सडक़ों पर दौड़ाए जा रहे हैं। इनमें कई जेसीबी भी ऐसी हैं, जो कई बार रिमूवल के दौरान न केवल खराब हो जाती हैं, बल्कि सडक़ों पर खराब होने के कारण यातायात व्यवस्था को चौपट कर देती हैं। आज सुबह पलासिया से बड़वानी प्लाजा की ओर जाने वाले मार्ग से गुजर रही जेसीबी से ढुले आइल के कारण पूरी सडक़ खराब हो गई और थोड़ी ही देर बाद वहां से गुजरने वाले वाहन चालक एक-एक कर गिरते रहे। कुछ दोपहिया वाहन चालकों को हाथ-पैर और मुंह पर चोटें आईं और वे समीप के ही अस्पताल में पहुंचे। कुछ अन्य वाहन चालकों ने पलासिया चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मामला बताया तो ट्रैफिक जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां बैरिकेड््स लगाकर सडक़ के उस हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया, ताकि अन्य वाहन चालक दुर्घटना का शिकार ना हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved