img-fluid

ऑक्सफोर्ड में हुए हंगामे पर महुआ मोइत्रा बोलीं- ‘बीजेपी को बर्दाश्त नहीं कि ममता दीदी…’

  • March 28, 2025

    डेस्क: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लंदन में ममता बनर्जी के कार्यक्रम में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने वहां शांतिपूर्ण और संयमित तरीके से अपनी बात रखी, क्योंकि वह लोकतंत्र में विश्वास रखती हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया कि विरोध करने वाले लोग यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स या एकेडेमिक मेंबर्स नहीं थे बल्कि बाहरी लोग थे, जो वहां हंगामा मचाने पहुंचे थे.

    महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को इस बात की तकलीफ है कि उनके मुख्यमंत्री और नेता ऐसे प्रतिष्ठित मंचों पर आमंत्रित नहीं किए जाते. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण भाजपा को रास नहीं आया इसलिए इसे खराब करने की कोशिश की गई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है या नहीं इसका स्पष्ट प्रमाण नहीं है, लेकिन इस तरह के लोग हर जगह होते हैं.


    जब ममता बनर्जी की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया और भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस पर आपत्ति जताई तो महुआ मोइत्रा ने इसे महत्वहीन करार दिया. उन्होंने कहा कि ‘कहां ममता बनर्जी और कहां बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख!’ उन्होंने आगे कहा कि जब कोई बड़ा नेता कोई मंच शेयर करता है तो उस पर टीका-टिप्पणी करने वाले कई होते हैं, लेकिन ऐसे लोगों को कैसे कंट्रोल करना है ये ममता बनर्जी अच्छी तरह जानती हैं.

    महुआ मोइत्रा ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनकारी हर जगह होते हैं, लेकिन ममता बनर्जी को इन्हें संभालने का अच्छा अनुभव है. उन्होंने ये भी कहा कि असली दर्शकों ने इन हंगामे करने वालों को बाहर निकालने के लिए खुद ही आगे बढ़कर पहल की. उनके अनुसार ममता बनर्जी ने अपनी बात मजबूती से रखी और यह विरोध प्रदर्शन उनकी छवि को कमजोर करने में सफल नहीं हुआ.

    Share:

    'पड़ोसी देश बेशर्मी से...', पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर आया भारत सरकार का बयान

    Fri Mar 28 , 2025
    नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत पाकिस्तान में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर करीब से नजर रख रहा है और इन मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है. उनकी यह टिप्पणी संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved