भोपाल। प्रदेश में पिछले दो दिनों से प्रशासनिक अफसरों (Administrative Officers) के तबादलों (Transfers) का दौर चल रहा है। इस बीच तबादला आदेश में संशोधन भी किए जा रहे हैं। शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के अधिकारी के तबादला आदेश में इसलिए संशोधन कर दिया कि उनके तबादले की खुशी में परिचितों ने नेताओं के समर्थकों की तरह आतिशबाजी (Fireworks) कर डाली। यह मामला शासन को नागवार गुजरा और डिप्टी कलेक्टर का तबादला निरस्त कर दूसरी जगह कर दिया गया।
शासन ने डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector Sandeep Shiva) संदीप शिवा को मंदसौर से हटाकर नरसिंहपुर पदस्थ कर दिया था। खबर है कि संदीप के नरसिंहपुर पदस्थापना की खुशी में परिचितों ने आतिशबाजी कर दी थी। यह खबर शासन तक पहुंची तो 24 घंटे के भीतर शिवा के तबादला आदेश में संशोधन कर उन्हें देवास पदस्थ कर दिया।
इंदौर में भी भूमाफियाओं ने कलेक्टर मनीषसिंह के तबादले पर खुशी जताई… आतिशबाजी की
डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा की नरसिंहपुर पदस्थापना पर जहां चहेतों ने आतिशबाजी की, वहीं इंदौर से कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) की विदाई पर भूमाफियाओं ने जश्न मनाया और आदेश की सूचना मिलते ही कलेक्टर कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की। अब शासन का यह रवैया भूमाफियाओं के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
कलेक्टर का भावुक वीडियो संदेश
नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर रोहित सिंह को लघु उद्योग निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। आज सुबह रिलीव होने से पहले उन्होंने नरसिंहपुरवासियों के नाम एक संदेश जारी करते हुए कहा कि जिले पर नर्मदा मैया की कृपा, नृसिंह भगवान का आशीर्वाद बना रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved