img-fluid

सलमान को मिल रही धमकियों पर खेसारी लाल बोले, वह खुद निपट लेंगे

October 18, 2024

मुंबई। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन जब खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक इवेंट में शिरकत की तब मीडिया ने उनसे बाबा सिद्दीकी की हत्या, अंडरवर्ल्ड और सलमान खान (salman khan) को मिल रही धमकियों से जुड़े सवाल पूछे। पहले तो खेसारी लाल यादव ने जवाब देने से मना कर दिया, लेकिन फिर जो कहा उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

“राजनीतिक बातें न हीं करें”
सामने आए वीडियो में लहरें ने खेसारी लाल यादव से पूछा, माना जा रहा है कि दाऊद के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री पर कोई अंकुश लगाने आ रहा है तो वो लॉरेंस बिश्नोई है, इसपर क्या कहेंगे? खेसारी लाल यादव ने इसके जवाब में कहा, ‘अभी जहां हम हैं, ये एक म्यूजिक का लॉन्चिंग है। इसमें राजनीतिक बातें न हीं करें तो सही होगा क्योंकि उनका अपना विषय है, इनका अपना विषय है, वो सब हम कुछ जानते हैं नहीं।’



“मौत हो तो दुख तो सबको होता ही है”
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ‘बिल्कुल ये सवाल इंडस्ट्री से है, किसी की भी हत्या हो, किसी की भी मौत हो तो दुख तो होता ही है। बाबा सिद्दीकी समाजसेवी थे तो कहीं न कहीं दुख तो सबको है, हमें भी है इस बात का दुख कि एक अच्छे इंसान को इस धरती से जल्दी जाना पड़ा।’

“छोटी बात नहीं है”
इसके बाद खेसारी लाल यादव ने सलमान खान के बारे में बात की। वायरल वीडियो की शुरुआत में खेसारी लाल यादव ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर किसी अच्छे कलाकार को धमकियां मिलती हैं, तो बुरा लगता है। उन्होंने (सलमान खान) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, अपनी भाषा और भारत का मान बढ़ाया है। हर किसी की अपनी समस्याएं होती हैं। सलमान खान अपनी समस्याओं को खुद ही सुलझाना जानते हैं। वह द सलमान खान हैं, उन्हें इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है। सलमान खान होना कोई छोटी बात नहीं है।

Share:

Bigg Boss 18: बिग बॉस में एलिस को आया पैनिक अटैक, खोला गया मेडिकल रूम

Fri Oct 18 , 2024
मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में बहुत तगड़ा बवाल मचा। दरअसल, ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 18) ने घरवालों से पूछा कि वह राशन के बदले दो घरवालों को जेल भेजना पसंद करेंगे या एक घरवाले को घर से बेघर करना पसंद करेंगे? जब घरवाले आपस में मिलकर इस बात का फैसला ले रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved