लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के एक दिन बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भड़काऊ बयान दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद राशिदी ने मंदिर को ढहाने की धमकी दे डाली है। राशिदी ने कहा कि राम मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विवादित स्थल पर कभी मंदिर था ही नहीं। वहां बाबरी मस्जिद थी और वही रहेगी। उधर बीजेपी प्रवक्ता ने मामले में राशिदी को जवाब दिया है।
बीजेपी के प्रवक्ता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने जवाबी ट्वीट किया है, ये 500 साल पुराना भारत नहीं, मोदी जी का नया भारत है। यूपी, योगी जी, CAA प्रदर्शन, पोस्टर, कुर्की, सरकारी वसूली, ये सब याद है ना। वही जिससे बचने के लिए गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट तक दौड़े थे। यही भावना रही तो TV स्क्रिन से निकल कर कभी भी UP के चौराहों पर सरकारी पोस्टरों में चिपक जाओगे। रशीदी ने कहा, ‘इस्लाम कहता है कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद होगी। इसे कुछ और बनाने के लिए नहीं तोड़ा जा सकता है। हमारा मानना है कि यह एक मस्जिद थी और हमेशा एक मस्जिद ही रहेगी। मस्जिद को मंदिर ध्वस्त करने के बाद नहीं बनाया गया था, मगर अब मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा सकता है।
ये 500 साल पुराना भारत नहीं,मोदी जी का नया भारत है, UP,योगी जी, CAA प्रदर्शन,पोस्टर, कुर्की, सरकारी वसूली,ये सब याद है ना,वही जिससे बचने के लिए गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट तक दौड़े थे,यही भावना रही तो TV स्क्रिन से निकल कर कभी भी UP के चौराहों पर सरकारी पोस्टरों में चिपक जाओगे। https://t.co/RnNn6ohjur
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 6, 2020
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से ठीक पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विवादित ट्वीट करते हुए कहा था कि बाबरी मस्जिद हमेशा थी और रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए बोर्ड ने कहा कि ये फैसला अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक है। बहुसंख्यक तुष्टीकरण के आधार पर भूमि का पुनर्निर्धारण कर दिया गया था।
वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐसा ही ट्वीट किया। ओवैसी ने बाबरी मस्जिद और इसके विध्वंस की एक-एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा- ‘बाबरी मस्जिद थी और रहेगी। इशांअल्लाह।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved