img-fluid

‘रस्सी जल गई’ तंज पर जीतू पटवारी का CM मोहन यादव को जवाब- ‘कोई एक आदमी लेकर आएं जो…’

September 14, 2024

भोपाल: मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस (Congress) पर अधिकारियों और कर्मचारियों के अपमान का आरोप (Allegation of Insult) लगाया है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पलटवार किया है. जीतू पटवारी ने कहा, ”मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोई एक ऐसा आम आदमी लेकर आ जाएं जो बिना पैसे किसी सरकारी विभाग में काम करा सकता है. पैसे लेकर कर्मचारी काम करते हैं. हमारा काम है लोगों की पीड़ा को सरकार तक लेकर जाना. मुख्यमंत्री को 9 महीने में वचन पत्र का एक भी वचन याद नहीं आया.”

दरअसल, शुक्रवार को किसान न्याय यात्रा में जीतू पटवारी ने नर्मदापुरम और होशंगाबाद के कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पैसा लेकर पद प्राप्त किया है.


जीतू पटवारी ने कहा, ”जब पैसे लेकर कर्मचारी काम करते हैं तो जाहिर है कि बिना पैसे दिए पोस्टिंग लाते नहीं है. अधिकारियों को शौक नहीं चढ़ता है भ्रष्टाचार करने का. जहां तक विपक्ष का सवाल है. हमारा काम है कि जनता की पीड़ा सरकार तक ले जाएं.”

सीएम मोहन यादव के ‘रस्सी जल गई’ तंज पर पटवारी ने कहा, ‘आप सिर्फ सीएम बीजेपी के नहीं है बल्कि हमारे भी हैं. सीएम साहब को नौ महीने में वचनपत्र का एक भी वचन याद नहीं आया.ये घोषणापत्र है जिसमें किसानों की बात याद नहीं आई. विपक्ष आवाज नहीं उठाए और बात ना उठाए, आप क्यों नहीं बताते कि आपकी सरकार का चेहरा कर्ज, क्राइम और करप्शन की बन गया है. माफिया हावी क्यों हैं.”

मोहन यादव ने कहा, ” 3 हजार रुपये बहनों को क्यों नहीं दिए. क्यों हर रोज 100 करोड़ रुपये कर्ज लेना पड़ता है. किसानों को अनाज के दाम नहीं दे पाए हैं. क्या कारण है कि सरकार रिएक्शन नहीं देती. किसान अपनी उपज का दाम ना मांगे. छह हजार रुपये आपको सोयाबीन के देने होंगे. आरोप प्रत्यारोप नहीं होगा बल्कि अभिनंदन होगा.”

Share:

एक ही परिवार की 3 महिलाएं और एक बच्ची का शव कुएं में मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Sat Sep 14 , 2024
सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा (Copra) में शनिवार (13 सितंबर) की सुबह एक कुएं में तीन महिलाओं (3 Women) और एक बच्ची (Girl Child) का शव (Bodies) मिला है. इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved