इंदौर। आज सुबह निगम राजस्व विभाग की टीमों ने स्कीम नं. 94 और अन्य स्थानों पर बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए होटल, रेस्टोरेंट और गोदामों पर ताले जड़ने की कार्रवाई की। होटल और गोदामों पर निगम का संपत्तिकर और कचरा प्रबंधन शुल्क बाकी था।
नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम का अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है और इसी के चलते आज सुबह निगम राजस्व विभाग की टीमों ने स्कीम नं. 94 में विनोद खुराना के होटल श्रीदत्ता और रिलेक्स रेस्टोरेंट और आसपास के कई गोदामों पर तालाबंदी की। निगम अधिकारियों के मुताबिक इन लोगों पर संपत्तिकर की बड़ी राशि बकाया थी और साथ ही साथ कचरा प्रबंधन की राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा था।
निगम द्वारा पिछले दो दिनों से राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बकाया वसूली का अभियान चला रखा है, जिसके तहत कल भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी और आज भी निगम की टीमें कुछ बड़े व्यावसायिक संस्थानों पर कार्रवाई करेगी। निगम द्वारा इसके पहले बड़े बकायादारों के नाम प्रकाशित किए थे,जिनमें प्रदेश के मंत्री विजय शाह भी शामिल थे।
दूषित खाद्य सामग्री को लेकर वीरा दी महफिल और सिंह साहब रेस्टोरेंट पर प्रशासन का छापा
इंदौर। बायपास पर स्थित वीरा दी महफिल और सिंह साहब रेस्टोरेंट पर प्रशासन ने छापा मारा और दूषित खाद्य पदार्थों के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने संचालकों के खिलाफ तेजाजी नगर थाने पर एफआईआर भी दर्ज करवाई। गर्मी का मौसम आते ही जिला प्रशासन ने अशुद्ध खाद्य पदार्थों पर नकेल के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और लगातार दूध और उससे बने खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। 32 नमूने मैजिक बॉक्स से जांचे गए, तो 21 नमूनों की जांच मोबाइल लैब के जरिए की गई और कुछ नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला को भी भेजे हैं, जिनमें गीता डेयरी, वीर जैन नमकीन, न्यू रवि अल्पाहार, श्री महावीर डेयरी, खाद्य सामग्री सहित अन्य जगह से मावा, पनीर, दूध, दही के नमूने लिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved