नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते महीने हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का कांग्रेस के साथ गठबंधन (alliance with congress) नहीं हुआ था. गठबंधन नहीं होने के कारण दोनों दलों में खटपट बढ़ी और दोनों ओर से जमकर बयानबाजी हुई. इस बयानबाजी के बाद दोनों दलों में दूरी बनती नजर आई थी. विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस (Congress) और सपा में खनबन खत्म हो गई है।
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव (SP leader Shivpal Singh Yadav) ने सोमवार को तमाम मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि एमपी चुनाव के बाद अब फिर से इंडिया गठबंधन (India alliance.) के लिए पहल होगी. इस पर शिवपाल यादव ने कहा, ‘देखिए हमारी पूरी तरह से राय है कि बीजेपी को हटाने के लिए इंडिया गठबंधन जो बना है उसे मजबूत हो.’ यानी अब आगामी चुनाव से पहले फिर सपा इंडिया गठबंधन को मजबूत और एकजुट करने पर जोर देगी।
सपा प्रमुख के बयान से उठे थे सवाल
दरअसल, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश में ये कहा था कि अच्छा हुआ कि कांग्रेस का चाल और चरित्र पहले पता चल गया है. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या अब इंडिया गठबंधन आगे जारी रहेगा या फिर सपा गठबंधन से बाहर निकल जाएगी. इससे पहले भी शिवपाल यादव ने आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की अपील की थी।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की बहुत बड़ी तैयारी हो रही है. उत्तर प्रदेश से ही भाजपा आई थी, सन् 2014 में वे सत्ता में आए थे, सन् 2024 में सत्ता के बाहर चले जाएंगे. सवाल वैसे के वैसे हैं, भाजपा वाले बताएं कि क्या किसान की आय दुगनी हुई? क्या धान खरीदा गया? बता दें कि बीजेपी के खिलाफ आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस समेत कई दलों का इंडिया गठबंधन बना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved