मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) को जब मुंबई एयरपोर्ट पर पापाराजी (Paparazzi) ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey) कहकर पुकारना शुरू किया तो वह इरिटेट गईं। एक्ट्रेस का एयरपोर्ट से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्हें बार-बार अनन्या पांडे का जिक्र आने पर परेशान होते देखा जा सकता है। पापाराजी विरल भयानी ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें फोटोग्राफर पहले तो एक्ट्रेस से रुकने के लिए कहता है और फिर कई बार उनके एक ही सवाल पूछता है कि आपको पलक कहें या अनन्या कहें?
View this post on Instagram
संजय दत्त के साथ नजर आएंगी पलक
फिल्म की स्टार कास्ट में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान और बी-यूनिक जैसे नाम शामिल हैं। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका ट्रेलर सलमान खान की सिकंदर के साथ 30 मार्च से थिएटर्स में दिखाया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि पलक तिवारी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मूवी के जरिए 2023 में किया था।
पलक तिवारी की बॉलीवुड में शुरुआत
पलक तिवारी टीवी की नामचीन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। वह पहली बार चर्चा में तब आईं जब साल 2021 में उन्होंने हार्डी संधू के एक गाने ‘बिजली बिजली’ में काम किया। उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिला था और अब दर्शकों को उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved