img-fluid

बॉलीवुड के सवाल पर रणबीर ने कराई पत्रकार की बोलती बंद, कहा- BBC में क्या चल रहा है, बताओ?

February 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Bollywood actor Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यही कारण है कि अभिनेता अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हालांकि, अभिनेता अपनी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने हाजिर जवाब की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकार ने बॉलीवुड पर सवाल उठाए तब अभिनेता ने शाहरुख खान की फिल्म का उदाहरण देते हुए पत्रकार (Journalist) की बोलती बंद करा दी। इतना ही नहीं, बीबीसी के आईटी सर्वे पर भी टिप्पणी की। आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा…


पठान का दिया उदाहरण
सोशल मीडिया (social media) पर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में एक पत्रकार अभिनेता से पूछती है, “रणबीर, इस वक्त बॉलीवुड का थोड़ा रिस्की फेज चल रहा है …।” अभी पत्रकार की बात पूरी हुई ही नहीं थी कि रणबीर ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, “क्या बात कर रही हो? ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं देखा क्या तूने?”

पत्रकार की कराई बोलती बंद
इसके बाद जब दूसरे पत्रकार ने मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सवाल पूछना शुरू किया तब रणबीर ने उन्हें भी टोकते हुए कहा, “पहले, ये बताओ की आप कौन-से मीडिया हाउस को रीप्रेजेंट कर रहे हो”? पत्रकार ने जवाब में अपने मीडिया हाउस का नाम बताया। तब अभिनेता ने कहा, “बीबीसी न्यूज। अभी तो आपके यहां भी कुछ चल रहा है न… उसका क्या? पहले वो जवाब दो।” रणबीर के सवाल पर पत्रकार कहती हैं, “बताऊंगी आराम से।” तो वहीं रणबीर भी कहते हैं, “तो फिर मैं भी बताऊंगा आराम से।”

 

Share:

फडणवीस को CM नहीं बनाने की शर्त पर BJP संग सरकार बनाने को तैयार थे शरद पवारः बावनकुले

Thu Feb 23 , 2023
पुणे (Pune)। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule) ने बुधवार को 2019 विधानसभा चुनाव (2019 Assembly Elections) के बाद बने हुई राजनीति उठापटक (politics upheaval) को लेकर नया दावा किया। उन्होंने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन करने के इच्छुक थे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved