• img-fluid

    बर्तन चमकाने के पाउडर का डेमो दिखाने का झांसा देकर 8 लाख कीमत के गहने लेकर रफूचक्कर हुए बदमाश

  • July 08, 2021

     

    खंडवा। खंडवा (Khandwa) में सोने के आभूषण (gold jewelery) चमकाने के नाम पर लाखों की ठगी हो गई. दो शातिर बदमाशों ने देखते ही देखते लगभग 8 लाख कीमत के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए. मामला खंडवा (Khandwa) की सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का है. पुलिस (Police) ने तुरंत घेराबंदी करके बदमाशों की मोटरसाइकिल और उनके द्वारा फेंके गए खाली कंटेनर व पर्स बरामद किया है. बदमाशों की तलाश जारी है.

    दरअसल, खंडवा (Khandwa) की सिंधी कॉलोनी में दोपहर 1:00 बजे के आसपास दो बदमाश विमला बिनवानी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने आपको उजाला कंपनी का सेल्समैन बताया और कंपनी की तरफ से बर्तन चमकाने के पाउडर का डेमो दिखाने की बात कही. उन्होंने बर्तन चमकाने के नाम पर महिलाओं को अपने झांसे में लिया. धीरे से वह हाथ में पहने सोने के कड़े और अन्य आभूषणों पर भी आ गए. उन्होंने बर्तन और भगवान की मूर्ति को अच्छी तरह चमका दिया. जब महिलाओं को भरोसा हो गया तो तब उन्होंने सोने के आभूषणों को चमकाने का लालच दिया. महिला ने गहने दे दिए. इसके बाद वो महिला को बातों में उलझाकर गहने लेकर फरार हो गए. 


    फरियादी ने तुरंत पुलिस (Police) को सूचना दी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) चेक किए और आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी की. बदमाशों के द्वारा उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल और चोरी के सामान के खाली कंटेनर और एक पर्स सुनसान मैदान मिला. सीएसपी ललित गठरेर ने कहा कि जल्दी ही बदमाश पकड़े जाएंगे. उनकी तलाश में टीम लगा दी गई है.

    Share:

    नया मंत्रिमंडलः साहसी पहल

    Thu Jul 8 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक भाजपा सरकार ने अपने कुछ नए राज्यपाल और नए मंत्री लगभग एक साथ नियुक्त कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछली पारी में तीन बार अपने मंत्रिमंडल में फेर-बदल किया था। अब इस दूसरी पारी में यह पहला फेरबदल है। मैं समझता हूं कि मंत्रिमंडलीय फेर-बदल की तलवार हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved