• img-fluid

    किसानों के प्रदर्शन पर सनी देओल ने कहा- कोई बीच में ना आए, यह किसान और हमारी सरकार का मामला

  • December 07, 2020


    चंडीगढ़ । केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन जारी है। ऐसे में बॉलिवुड ऐक्टर (Bollywood actor) और गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद (MP from Gurdaspur) सनी देओल (Sunny Deol) ने बड़ा बयान दिया है। सनी देओल ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ‘मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है। इसके बीच में कोई भी ना आए, क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे।

    गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद सनी देओल ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ‘मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे, उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।’

    सनी देओल ने आगे कहा, ‘दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है। वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है।’ सनी देओल ने कहा, ‘मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।’

    Share:

    Canara Bank से धोखाधड़ी के मामले में CBI ने Unitech के एमडी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

    Mon Dec 7 , 2020
    नई दिल्ली । सीबीआई (CBI) ने केनरा बैंक (Canara Bank) के साथ 198 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में यूनिटेक (Unitech) कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) संजय चंद्रा, उनके पिता रमेश और भाई अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सीबीआई ने चंद्रा के खिलाफ नया मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved