उज्जैन। महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा 51 क्विंटल फलाहारी खिचड़ी बाँटकर विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा। कार्यक्रम शिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय द्वार इंदौर रोड पर रखा जाएगा। गोल्डन बुक अवार्ड की गाइडलाइन के अनुसार स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह साबूदाने की खिचड़ी बनाई जाएगी एवं सुबह से शाम तक वितरित की जाएगी।
यह निर्णय रविवार को धनवानी हाल में आयोजित समस्त सिंधी समाज की बैठक में लिया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा महाशिवरात्रि की शाम 7 बजे सिंधी कॉलोनी भगवान झूलेलाल गार्डन में भव्य एवं ऐतिहासिक आतिशबाजी की जाएगी एवं ठंडाई का वितरण किया जाएगा। 9 अप्रैल शिव ज्योति अर्पण दीपोत्सव में भी समाज भागीदारी करेगा। शहर के समस्त सिंधी समाज सैकड़ो की तादाद में महिला एवं पुरुष रामघाट पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में भी अपनी हिस्सेदारी करेगा। बैठक मेमं महेश परियानी, रूप पमनानी, संतोष लालवानी, दौलत खेमचंदानी, गोपाल बलवानी, महेश गंगवानी, मोहनलाल वासवानी, रमेश सामदानी, रमेश राजपाल, पुष्पा कोटवानी, पूनम वासनानी, नीलम माखीजानी, अजय रोहरा, किशोर मुलानी, जवाहर कोटवानी, महेश सेवारामानी, चंदी राम जेठवानी, जितेंद्र जेठवानी, जितेंद्र कृपलानी, किशन कृपलानी, दीपक बेलानी, कुमार किशन, तुलसीदास राजवानी मौजूद थे। आभार गोपाल बलवानी ने माना।