img-fluid

होली-रंगपंचमी पर भोपाल शहर में निकलेंगे चल समारोह

March 17, 2022

  • खूब उड़ेगा रंग-गुलाल, अधिक पानी सप्लाई की मांग

भोपाल। पुराने शहर में 125 साल से निकल रहा होली व रंगपंचमी पर चल समारोह इस बार दोगुने उत्साह के साथ निकलेगा। दो साल से कोरोना के कारण चल समारोह नहीं निकाले गए थे। इस बार करोना कम होने से सारी पाबंदिया हटने से बड़ा चल समारोह निकलेगा। ढोल-नगाड़े, डीजे की धुन पर नाचते-झूमते हुरियारे गली-गली रंग बरसाते हुए निकलेंगे। पांच किलोमीटर तक निकलने वाले चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन के टैंकरों से रंग हुरियारों पर बरसाया जाएगा। गुलाल भी उड़ाया जाएगा। चल समारोह में 15 डीजे व ढोल-ढमाके रहेंगे। एक रथ रहेगा, जिसमें तीन अलग-अलग झांकियां रहेंगे। राधा-कृष्ण होली खेलते हुए नजर आएंगे। होली के गीतों पर हुरियारे नृत्य करेंगे।



श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन से होली व रंग पंचमी पर निकलने वाले चल समारोह के दिन अधिक पानी सप्लाई करने की मांग की है। साथ ही पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था भी मांग की गई है। कोरोना के कारण दो साल बाद परंपरागत चल समारोह निकल रहा है, इसलिए पांच हजार से अधिक लोग चल समारोह में शामिल होंगे। चल समारोह पर कालोनियों के लोग गुब्बारे, पालिथीन में रंग भर कर हुरियारों पर न फेंकें। पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को देखते हुए चल समारोह पूरी तरह से पालिथीन मुक्त रखा गया है।

होली पर ऐसे निकलेगा समारोह
चल समारोह के संयोजक प्रियेश सक्सेना ने बताया कि होली पर शुक्रवार को चल समारोह पुराने शहर के दयानंद चौक से शुरू होगा, जो जुमेराती, घोड़ा निक्कास, कुंदन नमकीन चौराहा, मंगलवारा, ट्रांसपोर्ट सड़क, इतवारा, चौक, लखेरापुरा, सोमवारा भवानी चौक, सिंधी मार्केट से जनकपुरी जवाहर चौक तक पहुंचकर संपन्न होगा।

रंगपंचमी चल समारोह
रंगपंचमी चल समारोह के संयोजक शैलू अग्रवाल ने बताया कि रंग पंचमी चल समारोह सुभाष चौक से शुरू होगा, जो लोहा बाजार, जुमेराती, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा, भवानी चौक, लखेरापुरा, चौक, इतवारा, ट्रांसपोर्ट सड़क, मंगलवारा, घोड़ा निक्कास, छोटे भैया कार्नर से हनुमानगंज तक जाएगा। यहां पर चल समारोह का समापन होगा।

Share:

नगर निगम नहीं लगाएगा कोई नया टैक्स

Thu Mar 17 , 2022
इस बार लगभग 2768.50 करोड़ रुपए का होगा बजट भोपाल। इस बार नगर निगम का बजट लगभग 2768.50 करोड़ रुपए का होगा। बजट में न कोई नया टैक्स लगेगा और न ही मौजूदा टैक्स में कोई बढ़ोतरी की जाएगी। नगर निगम प्रशासन शुरुआत में जलदर, बिल्डिंग परमिशन फीस, लाइसेंस फीस और स्वच्छता शुल्क आदि बढ़ाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved