डेस्क: जिस फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली के रंग और उमंग के लिए जाना जाता है, उस दिन पूजा से जुड़े कई उपाय भी किए जाते हैं, जिससे आपके जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियां और आपकी कुंडली से जुड़े दोष पलक झपकते दूर हो जाते हैं. आइए बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक माने जाने वाली होली पर धार्मिक पूजा-पाठ के साथ उन सरल एवं प्रभावी ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं, जिन्हें होलिका दहन की रात को करने पर आदमी की किस्मत सोने की तरह संवर जाती है और आदमी पलक झपकते मालामाल हो जाता है.
1. होली की रात चंद्रमा को दें दूध से अर्घ्य
सनातन परंपरा में पूर्णिमा के दिन चंद्र देवता की पूजा बेहद ही शुभ और सौभाग्यदायक मानी गई है. यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है और आपको उसके चलते हर समय कोई न कोई मानसिक समस्या घेरे रहती है तो आपको उससे मुक्ति पाने के लिए होली की रात को चंद्र देवता को दूध में मिश्री डालकर अर्घ्य देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के घर में सुख-शांति बनी रहती है.
2. होली पर करें हनुमत साधना का महाउपाय
होली पर सिर्फ भगवान श्री विष्णु के अवतार नरसिंह देवता की ही नहीं बल्कि रुद्रावतार श्री हनुमान जी की पूजा भी बेहद शुभ मानी गई है. मान्यता है कि फाल्गुन पूर्णिमा पर जो व्यक्ति हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाकर श्री हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करता है, उसकी हर बड़ी मनोकामना पलक झपकते दूर हो जाती है.
3. होली पर इस उपाय से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
सनातन परंपरा में किसी भी मास में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर न सिर्फ भगवान श्री विष्णु की पूजा का बल्कि धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का भी बहुत महत्व है. ऐसे में फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए एक सूखे नारियल में चीनी का बूरा भरकर जलती हुई होलिका में डाल दें और उसकी सात परिक्रमा करें. मान्यता है कि इस उपाय को करते ही व्यक्ति की आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं.
4. कंडे से कटेगा नजर दोष का कष्ट
यदि आपके घर में किसी सदस्य को बार-बार नजर लग जाती है या फिर आप खुद किसी की बुरी नजर का अक्सर शिकार हो जाया करते हैं तो इससे बचने के लिए आपको होली की रात पर गाय के गोबर से बने कंडों का उपाय जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि यदि होलिका दहन की रात को गाय से बने कंडो को सिर के ऊपर से सात बार उतार कर होलिका की अग्नि में डाल दिया जाए तो उसे पूरे साल नजर दोष का खतरा नहीं रहता है.
5. कपूर से दूर होगी पैसों की किल्लत
यदि आपके जीवन में हर समय पैसों की किल्लत बनी रहती है और लाख कोशिशों के बाद आपके जीवन का कर्ज दूर नहीं दूर हो रहा है तो आपको होलिका दहन की रात को कपूर से जुड़ा उपाय जरूर करना चाहिए. आर्थिक दिक्कत को दूर करने के लिए होली की रात कपूर में गुलाब की सूखी पत्तियों को जलाकर पूरे घर में घुमाएं और जल जाने के बाद उस राख को होलिका की राख में डाल आएं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved