मुंबई। गोविंदा (Gvovinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के रिश्ते में कुछ दिनों से दिक्कतें आ रही हैं। बात तो दोनों के तलाक (Talak) तक की आई है। हालांकि दोनों ने इस पर खुलकर कुछ नहीं बोला है। अब सुनीता से हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक बार फिर इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक हमारे मुंह से ना सुन लो रिएक्ट मत करना।
क्या बोलीं सुनीता
दरअसल, सुनीता ने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता कोई भी न्यूज आ जाए। मैंने पहले भी बोला है जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे। कोई भी न्यूज को रिएक्ट मत करना। जब तक हम नहीं मुंह खोले तब तक सब गोले ही गोले।’
गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी और तब एक्टर पहले से स्टार थे। दोनों ने अपनी शादी को कुछ समय तक सीक्रेट रखा था। दोनों की 2 बेटियां टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved