पटना। दहेज के लालच में एक युवक ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते का कत्ल कर दिया। यह घटना बिहार (Bihar) के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बिचली बाजार की है। यहां 2019 में हुई शादी (Marriage) के बाद दहेज के लालची युवक ने बीते दिनों अपनी पत्नी को जहर देकर मार डाला। युवक ने पत्नी से नए साल पर अपने हाथों से खाना खिलाया, जिसमें जहर मिला हुआ था।
जानकारी के अनुसार, हरनौत थाने के बिचली बाजार मोहल्ले में रहने वाला लवनेश की शादी चांदनी कुमारी नाम की लड़की से हुई थी। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। इस बीच लवनेश को चांदनी के परिवारवालों की ओर से 2019 में शादी के बाद किया गया वादा याद आ गया। लवनेश पत्नी को रोजाना उसी वादे को याद दिलाकर पैसे की मांग करने लगा। चांदनी ने कहा कि उसके घरवाले काफी गरीब हैं। उनके पास पैसे नहीं हैं। इस बात से लवनेश बेहद नाराज हो गया।
पति ने रची घिनौनी साजिश
लवनेश को जब पता चला कि ससुराल की ओर से उसे दहेज में पैसे नहीं मिल पाएंगे तो उसने अपने परिवार के साथ मिलकर साजिश रच डाली। उसने नए साल पर पत्नी से कहा कि वो उसे अपने हाथों से खाना खिलाएगा। पत्नी खुश थी। दोनों ने कमरा बंद किया और पलंग पर खाना खाने के लिए बैठ गए। पति लवनेश ने थोड़ी देर के लिए पत्नी को कमरे से बाहर भेजा। उसके बाद अपने जेब से एक पुड़िया निकाली और खाने में मिला दी और पत्नी को बुलाकर उसे हाथों से खाना खिलाने लगा।
पति धीरे-धीरे खिलाता रहा खाना
उसकी पत्नी चांदनी के भाई कृतिमान भारती के अनुसार, हाल ही में बहन के पति ने पैसे की मांग को लेकर उसकी पिटाई की थी। बहन बार-बार कह रही थी कि ससुरालवाले एक दिन उसकी हत्या कर देंगे। वहीं हुआ और मेरी बहन को उन्होंने मार दिया। घटना की सूचना के बाद लहेरी थाना पुलिस ने निजी अस्पताल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देने की पुष्टि होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved