img-fluid

दक्षिण कोरिया की तर्ज पर प्रदेश में होंगे प्रोग्राम मैनेजर, सब्जेक्ट एक्सपर्ट

July 28, 2020

भोपाल। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग में जल्द ही फेरबदल होने जा रहा है। प्रदेश में अब दक्षिण कोरिया के तर्ज पर पढ़ाई करने का खाका तैयार किया गया है। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां पर स्कूल शिक्षा विभाग स्टेट असेसमेंट सेल (राज्य मूल्यांकन प्रकोष्ठ) का गठन करेगा। इससे पहले अन्य राज्यों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों की शिक्षा सुधार के लिए सेल गठित हुए परंतु कक्षा 9वीं से लेकर 12 वीं तक आज तक सेल का गठन नहीं हुआ।

भोपाल सहित 6 जिलों में नहीं होगी परीक्षा
स्टेट असेसमेंट सेल में शामिल होने के लिए भोपाल, अनूपपुर, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, बड़बानी और मंडला जिले के व्याख्याता और प्राचार्यों ने आवेदन नहीं किया। जबलपुर सहित 46 जिले में स्टेट असेसमेंट सेल की परीक्षा होगी।

अधिकारियों का दल गया था दक्षिण कोरिया
स्कूल शिक्षा मंत्री, जयश्री कियावत (आयुक्त डीपीआई), अनिल सुचारी (प्रबंध संचालक डीपीआई), अनुभा श्रीवास्तव (उप सचिव शिक्षा), गौतम सिंह (आइएएस) अतिरिक्त कार्य संचालक आरएमएसए के अलावा वित्तीय सलाहकार राजीव सक्सेना, अतिरिक्त संचालक आरएसके कृष्णकांत द्विवेदी, डीपीआई के अति. संचालक दिनेश सिंह कुशवाहा, प्रमोद कुमार सिंह एसइएस, डॉ. कामना आचार्य एसइएस, ओंकारलाल मंडलोई , धीरेन्द्र चतुर्वेदी सहित प्रदेश के समस्त जिलों से प्राचार्य अलग-अलग समूह बनाकर दक्षिण कोरिया गए थे।

इस तरह से होगी नियुक्ति

  • 28 जुलाई को प्रदेश भर में व्याख्याता, प्राचार्यों की परीक्षा होगी।
  • लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में 13 सदस्यीय स्टेट असेसमेंट सेल का गठन होगा।
  • सेल में 12 विषयों के एक्सपर्ट और प्रोग्राम मैनेजर और 46 जिलों में 58 डिजाइन एक्सपर्ट शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
  • परीक्षा में पास होने वाले व्याख्याताओं और प्राचार्यों को दो साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी।

ये काम करेगा सेल

  • ट्रेनिंग के दौरान ही 13 सदस्यीय दल जिलों में जाकर शिक्षा पद्धति का अवलोकन करेगा।
  • सालों पुरानी चली आ रही शिक्षा पद्धति को बदलने के लिए सेल कवायद करेगा।
  • 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेंगे।

Share:

चंबल: बीहड़ में विश्व बैंक की मदद से होगी खेती

Tue Jul 28 , 2020
केंद्र सरकार ने बनाया प्लान तीन लाख हेक्टेयर जमीन होगी खेती योग्य भोपाल। डाकुओं और अपराधियों की शरणस्थली रहे चंबल के बीहड़ में मोदी सरकार ने खेती करवाने की योजना बनाई है। इसमें विश्व बैंक मदद करेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यहां 3 लाख हेक्टेयर से भी अधिक गैर-खेती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved