इंदौर। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन को मुद्दा बनाते हुए कल सोमवार को कांग्रेस अंबेडकर प्रतिमा से पुलिस आयुक्त कार्यालय तक मार्च करेगी । राहुल गांधी की तर्ज पर संविधान की कॉपी लेकर इंदौर के कांग्रेस के नेता चलेंगे । पुलिस आयुक्त कार्यालय के घेराव के लिए कांग्रेस ने रणनीति बना ली है । पिछले दिनों कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया था । इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंके गए और तेल फेंका गया । इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने थाना पंढरीनाथ पर हंगामा मचाया था ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा मुख्यमंत्री के घेराव की चेतावनी दिए जाने के बाद पुलिस के द्वारा कांग्रेस की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन इस मुकदमे में आरोपी नामजद नहीं किए गए। इस मामले को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के द्वारा कल सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया गया है। कांग्रेस यह घेराव उनकी शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमे में आरोपियों के नाम दर्ज करने की मांग को लेकर कर रही है। इस आंदोलन के लिए कल कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में इस आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान को मुद्दा बनाया गया है।
इस मुद्दे पर लोकसभा, राज्यसभा और मध्य प्रदेश में विधानसभा की कार्रवाई को भी कांग्रेस ने ठप्प कर दिया था। अब इंदौर में होने जा रहे इस आंदोलन को भी कांग्रेस ने अंबेडकर से जोड़ दिया है। कांग्रेस के द्वारा तय की गई रणनीति के अनुसार सभी कार्यकर्ता पलासिया चौराहे पर इक_ा होंगे। यहां से कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए गीता भवन चौराहे पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचेंगे। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संविधान की कापी हाथ में लेकर इंदौर के कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिर से पलासिया चौराहे पर स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचेंगे। पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव करने के साथ आयुक्त को संविधान की कापी भेंट की जाएगी। यह कापी देते हुए आयुक्त से संविधान के अनुसार काम करने का आग्रह कांग्रेस के नेता करेंगे। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त को गांधी भवन पर हमला करने वाले भाजपा के नेताओं को गिरफ्तार करने और मुकदमे में उनका नाम दर्ज करने का ज्ञापन भी दिया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे को बल देते हुए इंदौर की कांग्रेस के द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी इंदौर में मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई जाएगी।
भीड़ जुटाने को बोला तो महिला कांग्रेस ने मांग ली बस
पुलिस आयुक्त कार्यालय के घेराव के लिए कांग्रेस के द्वारा 5000 लोगों की भीड़ इक_ा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बारे में कल शनिवार को गांधी भवन पर कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी नेताओं से भीड़ लेकर आने के लिए कहा गया। इंदौर शहर महिला कांग्रेस और जिला महिला कांग्रेस के द्वारा भीड़ लाने के लिए बसों की मांग की गई। इस पर कांग्रेस के द्वारा महिला कांग्रेस की इन दोनों इकाइयों को पांच-पांच बस देने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से दीपू यादव, दो से चिंटू चौकसे, तीन से पिंटू जोशी, चार से सुरजीत सिंह चड्ढा और 5 से सत्यनारायण पटेल तथा अमन बजाज को भीड़ लाने की जिम्मेदारी सौंप गई है। इन नेताओं के द्वारा अपने ही संसाधन लगाकर उनके माध्यम से लोगों को लाने का काम किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved