img-fluid

सीबीएसई की तर्ज पर एमपी बोर्ड ऑनलाइन कराएगा परीक्षाओं का आंतरिक मूल्यांकन

August 24, 2020


इंदौर।कोरोना संकट की वजह से अभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई की तर्ज पर 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होगा।

स्कूल बंद होने की वजह विद्यार्थियों का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है। अब एमपी बोर्ड ऑनलाइन आंतरिक मूल्यांकन करेगा। इस संबंध में बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। माशिमं 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है। स्कूल बंद होने वजह से इस बार तिमाही एवं अद्र्ध्रबाषिकी परक्षाएं नहीं होंगी। पूरा कोर्स 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है, यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा। इसके बाद प्रत्येक यूनिट का बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कराया जाएगा। पूरा पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 3 अंक के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। इसमें 70 अंक स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कर भेजे जाएंगे और 30 अंक के लिए बोर्ड परीक्षा लेगा। इसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही बता चुका है कि इस सत्र में तिमाही व छमाही परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। इस कारण भी विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन जरूरी किया गया है।

मोबाइल
पर ऑनलाइन आएगा प्रश्नपत्र
विद्यार्थियों के लिए यह मूल्यांकन ओपन बुक होगा। जिसे वे कहीं से कभी भी दे सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के मोबाइल पर मंडल प्रश्नपत्र भेजेगा। जिसे हल कर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने स्कूल में जमा करनी होगी। स्कूल के शिक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचने के बाद अंक बोर्ड की वेबसाइट में मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजेंगे।

Share:

गुजरात में भारी बारिश से कई शहर बने टापू, मच्छू बांध ओवरफ्लो

Mon Aug 24 , 2020
अहमदाबाद । राज्य के अधिकांश इलाकों में पिछले कई दिन से भारी बारिश हो रही है। मोरबी के तंगारा और मोरबी में सबसे अधिक बारिश हुई। सुरेन्द्रनगर में दसाडा, पाटन में सिद्धपुर, कच्छ मेंं भुज, राजकोट में धोराजी, मोरबी में वांकानेर, अमरेली में वाडिया और सुरेंद्रनगर में थानगढ़ में 2 इंच बारिश हुई। कल राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved