नई दिल्ली । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress Leader Pawan Kheda) ने कहा कि कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे पर (On the issue of Katchatheevu Island) 2015 में (In 2015) मोदी सरकार ने कहा था (Modi Government had said) न कोई जमीन श्रीलंका को दी, न कोई जमीन ली (Neither it gave any Land to Sri Lanka nor took any Land) ।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशान साधते हुए कहा पीएम मोदी होमवर्क करके नहीं आते हैं । साल 2015 में मोदी सरकार ने कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे पर आरटीआई में जवाब दिया था – न कोई जमीन श्रीलंका को दी, न कोई जमीन ली । पीएम मोदी को ये तक नहीं पता कि 2014 तक इस आइलैंड के पास फिशिंग राइट्स थे, 2014 के बाद फिशिंग राइट्स क्यों चले गए – इसका जवाब पीएम मोदी और भाजपा को देना चाहिए । ऐसी हल्की बातें करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।
पूर्व लोकसभा सांसद धर्मवीर गांधी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए । धर्मवीर गांधी ने कहा आज देश में जिस तरह की राजनीति चल रही है, उस दौर में इन्होंने कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाकर चलने का फैसला किया है । मैं पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से धर्मवीर जी को बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं।आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, यह देश की दिशा तय करेगा।ऐसे समय में सही के साथ खड़ा होना बहुत जरूरी है। इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved