• img-fluid

    महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर निगम द्वारा बम्बई बाजार में सडक किनारे से हटाए अतिक्रमण

  • December 21, 2023

    • दुकान के बाहर अतिक्रमण रखा 2 ट्रक से अधिक सामान किया जप्त

    इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) द्वारा शहर (City) के यातायात प्रबंधन (traffic management) को बेहतर बनाने के साथ ही राहगीरो के फुटपाथ पर उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के मध्य क्षेत्र व आस-पास के बाजारो व प्रमुख स्थानो पर दुकानदारो द्वारा दुकान का सामान फुटपाथ व सडक किनारे रखने पर निगम रिमूव्हल व मार्केट विभाग (Corporation Removal and Market Department) द्वारा बम्बई बाजार (bombay market) क्षेत्र में विगत दिवस से सडक किनारे से अतिक्रमण हटाने के अलाउसमेंट किया गया था।


    महापौर भार्गव के निर्देशानुसार आज निगम मार्केट विभाग व रिमूव्हल विभाग द्वारा बम्बई बाजार व आस-पास के क्षेत्र में दुकान के बाहर नालियौ पर रखे तखत, जालियां, काउंटर व अन्य सामग्री सहित कुल 2 ट्रक से अधिक सामग्री जब्त की गई, साथ ही निगम मार्केट विभाग द्वारा क्षेत्र में अलाउंसमेंट कर सडक किनारे व फुटपाथ पर सामग्री नही रखने की भी हिदायत दी गई। कार्यवाही के दौरान रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व बडी संख्या में रिमूव्हल व मार्केट विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

    Share:

    जाति आधारित जनगणना से सामाजिक समरसता एवं एकात्मता खंडित न हो - सुनील आंबेकर

    Thu Dec 21 , 2023
    नई दिल्ली । जाति आधारित जनगणना (Caste based Census) से सामाजिक समरसता एवं एकात्मता (Social Harmony and Unity) खंडित न हो (Should Not Break) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जाति आधारित जनगणना पर अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा है कि इस का उपयोग समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए हो। आरएसएस का कहना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved