img-fluid

कलेक्टर की पहल पर कैंसर पीड़ित बुजुर्ग दंपति को मिला न्याय, कब्जे से मुक्त करवाया मकान

December 16, 2021

  • कलेक्टर से लगाई थी न्याय की गुहार

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish singh) की उदारता एक बार फिर नजर आई है। उनकी पहल पर आज कैंसर (Cancer) पीड़ित बुजुर्ग दंपति (Old couple) को उनका मकान (House) वापस मिला है। दंपति (Couple) के मकान पर किराएदार (Tenant) ने कब्जा किया हुआ था।

डायमंड चौराहा निरंजनपुर स्थित गोल्डन पॉम बिल्डिंग (Golden palm building) में कैंसर पीड़ित दंपति (Cancer Survivor Couple) गौड़ परिवार (Gaud family) के फ्लैट पर एक ट्रांसपोर्टर ने सालों से कब्जा कर रखा था। उक्त दंपति को सालों से यह किराया नहीं दे रहे थे। दंपति ने कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish singh) से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद रेंट कंट्रोल एक्ट (Rent control Act) के तहत एसडीएम अंशुल खरे (SDM Anshul khare) ने किराएदार को घर से निकालने के आदेश दिए। तहसीलदार और पुलिस (Police) ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर किराएदार इंद्र प्रताप सिंह (Indrapratap singh) के कब्जे से फ्लैट को मुक्त करवाया।


कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish singh) के आदेश के बाद हुई कार्रवाई से खुश दंपति ने कलेक्टर मनीष सिंह का आभार माना है। गौरतलब रहे कि कल भी विजयनगर की एक बुजुर्ग महिला के मकान पर को प्रशासन ने कब्जे से मुक्त करवाया गया था।

Share:

आज से शुरू हुआ खरमास, वर्जित होंगें मांगलिक कार्य, जानें क्‍यों?

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। खरमास (Kharmas 2021) या मलमास आज 16 दिसंबर गुरुवार से शुरू हो चुका है। आज के दिन ही सूर्य ने धनु राशि में प्रवेश किया है, जिसकी वजह से इस तिथि को धनु संक्रांति भी कहते हैं। सूर्य की धनु राशि (sagittarius) में मौजूदगी एक माह के लिए शादी, सगाई, विदाई, मुंडन, गृह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved