• img-fluid

    पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों पर हमलोग क्या कर सकते हैं, यह देश की बात-नीतीश

  • November 01, 2021


    पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों (Increased prices of petrol, diesel) को लेकर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं (What can we do in this) । यह तो पूरे देश की बात है (It is a matter of the country) । यह केवल यहां की बात नहीं है।


    पटना में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पेट्रोल, डीजल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि तथा महंगाई को लेकर पूछ गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह केवल यहां की बात नहीं है पूरे देश की बात है। यहां के बारे में कोई बात हो तब न। जो भी पर्व त्योहार है तो वह तो लोग मनाते ही हैं। एक अलग विषय है। सीमित जगह पर कोई बात होती तो बात थी, लेकिन यह तो पूरे देश की बात है।
    नीतीश ने आगे कहा, रोज अखबार में खबर आती है। कभी रुकता है, फिर बढ़ता है। अलग-अलग जगह की अलग-अलग कीमत है। यह कोई नई बात नहीं है। यह तो पहले से ही हो रही है। कहां कितनी कीमत होती राज्य के चलते नहीं है। यह कोई नई चीज नहीं है।

    इधर, उपचुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है। उनको फैसला लेना है। जो भी परिणाम होगा, जनता मालिक है। यह काम चुनाव आयोग का है।
    विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार निशाना साधे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पर अनाप शनाप बोलने से पब्लिसिटी मिलती है, इसलिए बोलते रहता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते। इसका कोई मतलब नहीं निकलता। हम पर अनाप शनाप बोलने पर पब्लिसिटी मिलती है।
    उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है।

    Share:

    तृणमूल नेता ने काली की मूर्ति को 6 किलो सोने से सजाया

    Mon Nov 1 , 2021
    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेता (Trinamool leader) अनुव्रत मंडल (Anuvrat mandal) ने सोमवार को घोषणा की कि वह इस साल दिवाली में देवी काली की मूर्ति (Kali idol) को सजाने (Decorate) के लिए 6 किलो से अधिक सोने (6 kg gold ) के गहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। काली पूजा का आयोजन वह 2011 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved