संत नगर। ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहब जी के 115 अवतरण दिवस पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 117 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश आवतरामानी ने संत हिरदाराम जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 106 लोगों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। यहां पर वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा नेता राहुल राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर के पास स्टाल लगाकर संत जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संत की समाधि पर मत्था टेकने कर कुटिया से वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फल वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राम श्रीचंदानी, किशन अच्छानी, कमल विधानी, प्रकाश डाबी, शंकर मेघानी, वृंदावन गर्ग, राहुल अबोले, नितिन तोतलानी, मनोहर गोयल, राम विश्वकर्मा चीनू अग्रवाल नीरज आदि मौजूद थे। पेट्रोल पंप के पास युवा सिंधी मंच के अध्यक्ष जयराम नंदवानी द्वारा भी स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फल वितरित किया गए।
इसी तरह दीपमाला पगरानी संस्कार स्कूल में भी संत जी की जीवन शैली पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने संत जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया उक्त जानकारी स्कूल प्रबंधन समिति के महासचिव बसंत चेलानी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर चंद्र नागदेव सुरेश राजपाल पुरुषोत्तम टिलवानी नरेश वासवानी सहित अनेक समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
इसी तरह नवयुवक सभा भवन तथा केटी शाह हांयर सेकेंडरी स्कूल, मिठी गोविंदराम हायर सेकेंडरी स्कूल, संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, साधु वासवानी कॉलेज, ज्वाला कॉमेडी स्कूल लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल में भी संत जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved