पलटे रिक्शा में फंसी सवारियों को निकालने में घुसा विजय नगर थाने में संक्रमण
इंदौर। कचरा गाड़ी (Garbage car) से भीड़े रिक्शे में फंसी सवारियों को निकालने की मशक्कत में विजय नगर (vijay nagar) थाने के 10 जवान और वहां के थाना प्रभारी संक्रमित (infected) हो गए। जवान पहले सक्रमित (infected) हुए थे, लेकिन जब थाना प्रभारी उन्हें देखने अस्पताल गए तो जांच करवाने के बाद वे भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद संक्रमण थाना प्रभारी की मां तक पहुंच गया। हांलाकि सब की अब ठीक हो गए है। यह खबर इसलिए है कि सभी ने इलाज के दौरान दवाई के साथ सकारात्मक सोच रखी और योग करते रहे।
बीते दिनों कोरोना के वेस्ट कचरे को ले जा रही एक कचरा गाड़ी से रिक्शा भिड़ गई थी। थाना प्रभारी तहजीब काजी और उनकी थाने के करीब 10 जवान मौके पर पहुंचे और रिक्शा में फंसी सवारियों को निकाला। घटना के तीसरे दिन ही थाने के करीब 10 जवानों को सर्दी खांसी हुई तो उनकी जांच कराई गई। सभी में संक्रमण मिला तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें देखने थाना प्रभारी तहजीब काजी गए तो डॉक्टर ने बातों ही बातों में कहा कि तुम भी जांच करवा लो। जांच में काजी को 60 प्रतिशत इंफेक्शन निकला। वे भी वही भर्ती हो गए। इसके बाद उनकी मां की तबियत बिगड़ी तो दूसरे अस्पतालों में बेड नहीं मिला तो काजी ने अपना बेड मां को दे दिया और खुद ने वहीं एक सोफा लगवाकर इलाज शुरु करवाया। काजी बताते है कि इलाज के साथ-साथ एक्सरसाइज और योगा जारी रहा। नवजवानों सहित काजी और उनकी मां की छुट्टी हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved