• img-fluid

    अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने कहा, 21वीं सदी में देश के विकास का इंजन बनेगा पूर्वोत्तर भारत

  • February 20, 2022

    नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 36वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देश को संबोध‍ित किया. उन्‍होंने कहा कि हम अरुणाचल को पूर्वी एशिया का एक प्रमुख गेटवे बनाने में पूरी ताकत से जुटे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी अरुणाचल की भूमिका को देखते हुए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा, ‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि पूर्वी भारत और विशेष रूप से पूर्वोत्तर भारत (Northest India), 21वीं सदी में देश के विकास का इंजन होगा. इस भावना के साथ, अरुणाचल प्रदेश के विकास में तेजी लाने के लिए पिछले 7 वर्षों में अभूतपूर्व काम किया गया है.’

    उन्‍होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश अरुणाचल प्रदेश के उन सभी शहीदों को भी याद कर रहा है, जिन्होंने खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया. एंग्लो आबोर युद्ध हो या फिर आजादी के बाद सीमा की सुरक्षा, अरुणाचल वासियों की वीरता की गाथाएं प्रत्येक भारतवासी के लिए अनमोल विरासत हैं. उन्‍होंने कहा कि आप सभी को अरुणाचल प्रदेश के 36वें राज्य स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. 50 साल पहले नेफा को अरुणाचल प्रदेश के रूप में नया नाम, नई पहचान मिली थी. उगते सूरज की इस पहचान को, इस नई ऊर्जा को इन 50 वर्षों में आप सभी परिश्रमी, राष्ट्रभक्त बहनों-भाइयों ने निरंतर सशक्त किया है.


    राज्य के लोगों ने सांस्कृतिक विरासत को किया संरक्षित: मोदी
    पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से राज्य के लोगों ने सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया है वह देश के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा, ‘देशभक्ति और सामाजिक सद्भाव की भावना जिसे अरुणाचल प्रदेश ने नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, जिस तरह से आपने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया, जिसमें आप परंपरा और प्रगति को एक साथ आगे बढ़ा रहे हैं, राष्ट्र के लिए प्रेरणा है.’ उन्होंने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों की वीरता की गाथा प्रत्येक भारतीय के लिए एक अमूल्य विरासत है.

    प्रकृति ने अरुणाचल को अपने बहुत से खजाने से संपन्न किया- पीएम
    पीएम मोदी बोले, ‘हम अरुणाचल को पूर्वी एशिया का प्रमुख प्रवेश द्वार बनाने के लिए काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में अरुणाचल की भूमिका को देखते हुए आधुनिक बुनियादी ढांचे की स्थापना की गई है. प्रकृति ने अरुणाचल को अपने बहुत से खजाने से संपन्न किया है. आपने प्रकृति को जीवन का अंग बना लिया है. हम अरुणाचल की इस पर्यटन क्षमता को पूरी दुनिया में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.’ पीएम मोदी ने ‘अरुणाचल हमारा’ की कुछ पंक्तियों का भी ज‍िक्र किया, जो भारत रत्न भूपेन हजारिका द्वारा लिखा गया एक गीत है. बता दें कि 20 फरवरी 1987 को मण‍िपुर और अरुणाचल प्रदेश एक पूर्ण राज्य बना था.

    Share:

    Punjab Election: सोनू सूद को मोगा के पोलिंग बूथ पर जाने से EC ने रोका, अधिकारी बोले- घर से बाहर निकले तो होगी कार्रवाई

    Sun Feb 20 , 2022
    नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग का दौर जारी है. राज्य की सभी 117 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है. अभिनेता सोनू सूद की बहन भी चुनाव लड़ रही हैं. अपनी बहन के चुनाव के मद्देनजर सोनू सूद मोगा के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved