img-fluid

नववर्ष की पहली सुबह, खजराना में उमड़ी आस्था, अन्य मंदिरों में भी लगी लंबी कतारें

January 01, 2025

  • भक्त पहुंचे भगवान के द्वार

इंदौर। नववर्ष में नए संकल्पों के साथ शहरवासियों ने आज दिन की शुरुआत देव दर्शनों के साथ की। सुबह 4 बजे से ही हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा खजराना गणेश मंदिर में लग गया था। 11 बजे तक डेढ़ लाख से ज्यादा भक्त बप्पा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की मंगल कामना कर चुके थे । मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि अलसुबह अभिषेक-अनुष्ठान के बाद श्री गणेश और परिवार को नवीन वस्त्र धारण कराए गए। बाजे-गाजे, घंटे-घडिय़ाल के साथ सुबह आरती की गई। श्रीगणेश का पाठ सामूहिक रूप से किया गया। दर्शनों के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। दर्शन आसानी से हो सकें इसके लिए घुमावदार रैलिंग का रास्ता बनाया गया है। खजराना गणेश मंदिर में हर दिन भगवान का मनमोहक शृंगार किया जाता है, लेकिन नए साल के मौके पर भगवान गणेश का विशेष शृंगार किया गया है, साथ ही मंदिर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। आज रात तक करीब 4 से 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के मुख्य हॉल में अलग-अलग लाइनें तैयार की गई हैं, ताकि दर्शन कर श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर से बाहर हो सकें। व्यवस्था को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि एक जगह भीड़ इक_ी न हो ।

शहर के इन देवालयों में दर्शनों के लिए उमड़े भक्त
प्राचीन बिजासन माता मंदिर, बड़ा गणपति, गोपाल मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर, श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग, जूनी इंदौर शनिदेव मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, गोवर्धननाथ मंदिर, राम-जानकी मंदिर, पंढरीनाथ मंदिर, खजराना कालिका देवी मंदिर, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, विद्याधाम मंदिर, गीता भवन सहित सभी देवस्थानों में आज अलसुबह दर्शनों के भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। मंदिरों में सुबह से अनुष्ठान आयोजित किए गए।


परिवार और दोस्तों के साथ किया सेलिब्रेशन
इंदौर में कई होटलों, रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस में लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कल रात न्यू ईयर का जश्न मनाया। डीजे और लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठाया। इन आयोजन में परिवार के साथ बच्चों के अलावा बुजुर्ग भी थे। वहीं कल रात राजबाड़ा पर भारी भीड़ जमा थी। शहरवासियों ने यहां आतिशबाजी की और ढोलक की थाप पर नृत्य किया। वहीं सराफा और छप्पन पर भी खासी रौनक रही।

सभी मुख्य चौराहों पर चुस्त-दुरुस्त रही पुलिस, तीन सवारी को उतारा
शहर के प्रमुख चौराहों पर रात में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने राजबाड़ा, रीगल, पलासिया, विजय नगर के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग भी की। टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाडिय़ों को रोककर चेक किया गया। दोपहिया वाहन पर बैठी तीन सवारियों को उतारा। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की गई। कई लोगों को समझाइश भी दी। अधिकारियों से लेकर पुलिस जवान तक सडक़ों पर
तैनात दिखे।

Share:

शहर की 135 बिल्डिंगें सील, 2143 वाहनों को मिली पार्किंग सुविधा

Wed Jan 1 , 2025
इंदौर। पिछले दिनों जिला प्रशासन, निगम और पुलिस की सहायता से बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर किए गए निर्माणों-अतिक्रमणों को हटाने के साथ 135 बिल्डिंगों को सील करवाया था, जिनमें से 68 बिल्डिंगों की सील शपथ-पत्र के आधार पर खोली गई, जिसमें पार्किंग सुविधा भी शुरू करवाई। नतीजतन 2077 दोपहिया और 66 चार पहिया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved